/newsnation/media/post_attachments/images/2024/04/27/bihar-politics-news-38.jpg)
मुन्ना शुक्ला( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Election 2024: बिहार में बढ़ती सियासी बयानबाजी के बीच हाजीपुर में राजद के कद्दावर नेता मुन्ना शुक्ला के बयान पर विवाद खड़ा हो गया है. बुधवार को लोकसभा 2024 के चुनाव प्रचार में मुन्ना शुक्ला ने लोगों को 90 के दशक के 'जिन्न' की याद दिला दी. बता दें कि मुन्ना शुक्ला ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है कि, ''90 और 95 वाला जिन्न निकलेगा और बिहार से लालटेन लेकर दिल्ली पहुंचेंगे. महागठबंधन की सरकार बनाएंगे. इसके लिए आप सभी लोग तैयार रहिए. आपको पता होना चाहिए कि 90 और 95 की दशक में जो जिन्न निकलता था हो सकता है कि इस बार भी वह 'जिन्न' निकलेगा और महागठबंधन की सरकार बनेगी.'' वहीं, अब इस बयान को लेकर चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ''यह अभियान मुन्ना शुक्ला पर ही भारी पड़ेगा.''
यह भी पढ़ें: बिहार में पप्पू यादव की सीट पर सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें बाकी जिलों का क्या है हाल?
चुनावी सभा में मुन्ना शुक्ला ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि मुन्ना शुक्ला बिहार की वैशाली लोकसभा सीट से राजद के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं और जोरदार प्रचार कर रहे हैं. वहीं पिछले बुधवार को मुन्ना शुक्ला वैशाली लोकसभा के वैशाली कचहरी गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे और सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने 90 के दशक का जिन्न याद दिला दिया. बता दें कि मुन्ना शुक्ला के बयान के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है.
मुन्ना शुक्ला के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार
वहीं आपको बता दें कि शुक्रवार की देर रात एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास, चिराग पासवान के एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हाजीपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मुन्ना शुक्ला के बयान पर कहा कि मुन्ना शुक्ला का दिया गया बयान प्रचार पर भारी पड़ेगा और चुनाव में इसका पता चल जाएगा. बता दें कि मुन्ना शुक्ला राजद के टिकट पर वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. मुन्ना शुक्ला की छवि एक कद्दावर नेता की है और उनके खिलाफ एलजेपी आरके के टिकट पर वीणा देवी चुनाव लड़ रही हैं. वहीं वीणा देवी भी फिलहाल सांसद हैं और पिछले चुनाव में उन्होंने वैशाली सीट से जीत हासिल की थी.
HIGHLIGHTS
- मुन्ना शुक्ला के बयान पर चिराग पासवान का पलटवार
- चुनावी सभा में मुन्ना शुक्ला ने दिया बड़ा बयान
- लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में तेज है बयानबाजी
Source : News State Bihar Jharkhand