PM Modi के तंज पर बिहार सियासी बवाल, JDU और RJD ने दिखाया राजनीतिक आइना

पीएम मोदी ने NDA सांसदों से बातचीत के दौरान सभी को त्याग भावना का मंत्र दिया. उन्होंने उदाहरण देते हुए सीएम नीतीश और अकाली दल का नाम लिया.

पीएम मोदी ने NDA सांसदों से बातचीत के दौरान सभी को त्याग भावना का मंत्र दिया. उन्होंने उदाहरण देते हुए सीएम नीतीश और अकाली दल का नाम लिया.

author-image
Jatin Madan
New Update
bihar news

JDU एमएलसी रामेश्वर महतो और RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव. ( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

पीएम मोदी ने NDA सांसदों से बातचीत के दौरान सभी को त्याग भावना का मंत्र दिया. उन्होंने उदाहरण देते हुए सीएम नीतीश और अकाली दल का नाम लिया. पीएम मोदी ने कहा कि 'नीतीश कुमार से ज्यादा विधायक होते हुए भी नीतीश को सीएम बनाया और पंजाब में अकाली के साथ सरकार में अच्छी संख्या में विधायक होते हुए भी उप मुख्यमंत्री का पद नहीं मांगा. उन्होंने कहा कि NDA स्वार्थ नहीं त्याग की भावना से बना है. सीएम नीतीश पर पीएम मोदी के इस तंज के बाद से JDU और RJD का बयान सामने आया है.

NDA ने कोई त्याग नहीं किया: JDU 

Advertisment

JDU एमएलसी रामेश्वर महतो ने कहा कि उन्होंने कोई त्याग नहीं किया है. वह बस अपना प्रचार-प्रसार करने में लगे रहते हैं. बिहार की जनता ने नीतीश कुमार के चेहरे पर मतदान किया था और यही कारण है कि नीतीश कुमार कम विधायक होने के बावजूद भी मुख्यमंत्री बने. क्योंकि बीजेपी को भी पता था कि बिहार में अगर उनको सरकार में रहना है तो नीतीश कुमार के साथ ही रहना होगा. रही बात एनडीए के त्याग की तो एनडीए था ही नहीं कभी. एनडीए तो अटल बिहारी वाजपेयी और नीतीश कुमार के समय हुआ करता था. जब से नरेंद्र मोदी आए हैं बस लोग मोदी सरकार-मोदी सरकार के नाम से जानते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: PM Modi ने CM Nitish पर कसा तंज, कहा-...इसके बाद भी नीतीश को बनाया सीएम

पीएम ने पूंजीपतियों के लिए किया त्याग: RJD

वहीं, RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने भी पीएम के तंज का पलटवार करते हुए कहा कि पिछले 70 वर्षों में ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं आया जिसने त्याग ना किया हो. उन्होंने त्याग किया है उन लोगों के लिए जिन लोगों के लिए वह बने हैं. पूंजीपतियों के लिए वह त्याग किए हैं. अंबानी, अडानी, चौकसी इन लोगों के लिए नरेंद्र मोदी ने त्याग किया है. ना की देश की अवाम के लिए त्याग किया है. बढ़ती महंगाई बेरोजगारी रोजगार इन मुद्दों पर कभी वो नहीं बोले. किसान जिस तरीके से परेशान है उसपे नहीं बोले, तो त्याग तो किए हैम, लेकिन पूंजीपतियों के लिए.

HIGHLIGHTS

  • PM Modi के तंज पर बिहार सियासी बवाल
  • NDA ने कोई त्याग नहीं किया: JDU 
  • पीएम ने पूंजीपतियों के लिए किया त्याग: RJD 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics JDU RJD CM Nitish Kumar PM modi Bihar News
Advertisment