IND vs ENG: शुभमन गिल ने विराट कोहली को दिया खास ट्रिब्यूट, 269 रनों की पारी के साथ किया सम्मानित
'बिहार की विरासत भारत और दुनिया का गौरव', त्रिनिदाद और टोबैगो में भारतीय समुदाय से बोले PM मोदी
Lucky Dreams of Sawan: सावन में अगर आपको कोई सपना आए और दिखें ये चीजें, तो समझ लीजिए चमकने वाली है आपकी किस्मत
रूस ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को दी मान्यता, नए राजदूत का स्वीकार किया परिचय पत्र
04 July 2025 Ka Rashifal: कन्या समेत इन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा शुक्रवार का दिन, यहां जानिए
US: राष्ट्रपति ट्रंप की बड़ी जीत, 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल' पर अमेरिकी संसद ने लगाई मुहर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
'हमारे पास केवल 30 सेकंड का समय था', ब्रह्मोस के कारण क्यों कांप रहा था पूरा पाकिस्तान, शहबाज शरीफ के करीबी का खुलासा
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत का दबदबा, पहली पारी में टीम इंडिया ने बनाया 587 रन, इंग्लैंड ने 25 पर गंवाया 3 विकेट

Bihar Politics: नीतीश का मास्टर स्ट्रोक, पिछड़ों के लिए कोटा में कोटा, बीजेपी ने बताया-चुनावी स्टंट

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया और पिछड़ों के लिए कोटा में कोटा देने की बात कैबिनेट की बैठक में की गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया और पिछड़ों के लिए कोटा में कोटा देने की बात कैबिनेट की बैठक में की गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
nitish kumar news file

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कैबिनेट की बैठक में एक बड़ा फैसला लिया और पिछड़ों के लिए कोटा में कोटा देने की बात कैबिनेट की बैठक में की गई. बैठक में इस फैसले पर मुहर भी लग गई. वहीं, भाजपा ने नीतीश कुमार के इस फैसले को चुनावी स्टंट बताया है. बीजेपी के प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा कि नीतीश कुमार चुनाव से पहले इस तरीके का परलोभन देने का काम वह कर रहे हैं. क्योंकि उनको भी पता है कि आने वाले चुनाव में उनका खाता भी नहीं खुलेगा. यही कारण है कि नीतीश कुमार पिछड़ों को साधने में लगे हुए हैं, लेकिन 2024 और 2025 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और नीतीश कुमार कहीं के नहीं रहेंगे. अभी तो वह बस राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कंधे पर बैठकर राजनीति कर रहे हैं, लेकिन आने वाले समय में नीतीश कुमार को कोई कंधा नहीं मिलेगा.

Advertisment

RJD ने फैसले को बताया सही

वहीं, RJD ने नीतीश कुमार के फैसले को सही बताते हुए कहा कि आज पिछड़े सभी विकास योजना से वंचित हैं. बिहार सरकार ने जो फैसला लिया है पिछड़ों के हित के लिए यह काफी सराहनीय फैसला है. इससे पिछड़ों को और विकास होगा और जो लोग वंचित रह जाते थे विकास कार्यों से, जो लोग सरकारी विभागों में काम करने से वंचित रह जाते थे, वैसे लोगों को कोटा देकर नीतीश कुमार ने सराहनीय काम किया है. हम नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हैं. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी को तो बस सता की मलाई से मतलब है. उन्होंने न ही पिछड़ों से मतलब है ना ही किसी से मतलब है. वह तो बस एक कॉरपोरेट की पार्टी रह गई है. जिसमें कुछ लोग ही निर्णय लेते हैं, लेकिन यहां सब का साथ सबका विकास की बात होती है और पिछड़ों को खून चूसने का काम बीजेपी ने किया है. नीतीश कुमार के इस फैसले से अब पिछड़ों को और ज्यादा सुविधा मिलेगी और सभी विभागों में उनकी भागीदारी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: ललन सिंह ने प्रधानमंत्री पर साधा निशाना, बीजेपी ने कह दी ये बड़ी बात

JDU ने बताया सराहनीय फैसला 

वहीं, जदयू प्रवक्ता हेमराज राम ने कहा कि नीतीश कुमार का यह फैसला सराहनीय है. इससे पिछड़ों का और विकास होगा. इस फैसले को हम स्वागत करते हैं और नीतीश कुमार है जो पिछड़ों का विकास कर सकते हैं. पिछड़ों के बारे में सोचते हैं. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है. इसलिए लगातार भाजपा नीतीश कुमार का विरोध करती है. उन्हें पता है कि उन्होंने पिछड़ों के हकमारी करने का काम किया है और नीतीश कुमार ने पिछड़ों को हक दिलाने का काम किया है. अब जब कोटा में कोटा मिलेगा तो पिछड़ों का और तेजी से विकास होगा.

पिछड़ों के लिए कोटा में कोटा

कैबिनेट ने सरकारी सेवकों को प्रोन्नति के पद पर योग्य कर्मियों को कार्यकारी प्रभार देकर प्रोन्नति देगी. प्रोन्नति देने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है. प्रमोशन में एससी-एसटी कर्मियों को कोटे के अंदर कोटा दिया जाएगा. साल 2016 से सराकरी कर्मियों को प्रोन्नति बाधित है. एससी-एसटी के 17 फ़ीसदी पद रिजवर्ड रखकर प्रमोशन दिया जाएगा. एससी वर्ग के कर्मियों को 16 प्रतिशत और ST वर्ग के कर्मियों के लिए एक फीसदी को फ्रिज रखा जाएगा. सरकार के इस फैसले से बिहार के तकरीबन 5 लाख सरकारी सेवक को फायदा होगा. पुलिस और शिक्षकों को भी इसका लाभ मिलेगा. सुप्रीम कोर्ट में एससी-एसटी आरक्षण का मामला चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सामान्य प्रमोशन दिया जाएगा.

HIGHLIGHTS

  • नीतीश का मास्टर स्ट्रोक
  • पिछड़ों के लिए कोटा में कोटा
  • बीजेपी ने बताया-चुनावी स्टंट 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar News CM Nitish Kumar Bihar BJP Nitish cabinet meeting
      
Advertisment