logo-image

अब बिहार पुलिस 'चाय पर चर्चा' से कसेगी अपराधियों पर नकेल

बिहार पुलिस अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नए मुहिम की शुरूआत करने पर विचार कर रही है। बिहार में मुंगेर पुलिस चाय पर चर्चा कर इलाके में बदमाशों की खबर लेगी।

Updated on: 10 Dec 2016, 11:18 AM

नई दिल्ली:

बिहार पुलिस अब अपराधियों पर नकेल कसने के लिए एक नए मुहिम की शुरूआत करने पर विचार कर रही है। बिहार में मुंगेर पुलिस चाय पर चर्चा कर इलाके में बदमाशों की खबर लेगी।

इस मुहीम में स्थानीय लोग अपने इलाके में अपराध से जुड़ी सूचना गश्ती दल को देंगे। इस जिले में बढ़ते अपराध से निपटने के लिए मुंगरे के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने इस मुहिम को शुरू करने की बात कही है।

पुलिस टीम को इस दौरान हस्ताक्षर वाला एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें लोगों के हस्ताक्षर लिए जाएंगे। इसके अलावा जानकारी देने वालों को पुलिस एसपी के दस्तखत वाला मित्र कार्ड देगी।