Advertisment

बिहार पुलिस की रिपोर्ट: कटिहार में प्रदर्शनकारियों के वेष में 1000 लोग.. लाठी डंडे.. और पुलिस पर हमला!

बिहार पुलिस ने लिखा, 'उग्र भीड़ के हमले में लगभग 1 दर्जन पुलिसकर्मी तथा बिजली विभाग के कर्मियों के जख्मी होने की सूचना है. जख्मियों का इलाज अनुमण्डल अस्पताल, बारसोई में चल रहा है.

author-image
Shailendra Shukla
New Update
katihar firing

शांति से हो रहा प्रदर्शन अचानक हिंसात्मक हो गया( Photo Credit : सोशल मीडिया)

Advertisment

बिहार के कटिहार जिले में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से 1 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है और 2 लोग घाय़ल हुए हैं. हालांकि, प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिस द्वारा पांच राउंड फायरिंग की गई है और पुलिस की गोली से तीन लोगों की अबतक मौत हुई है. वहीं, अब जो बात निकलकर सामने आ रही है वह हैरान करने वाली है. दरअसल, लोगों को प्रदर्शन करने की अनुमति जिला प्रशासन द्वारा दी गई थी.  मामले में बिहार पुलिस द्वारा संक्षिप्त रिपोर्ट अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर साझा की गई है. संक्षिप्त में बिहार पुलिस ने क्या कहा है आइए जानते हैं:

बिहार पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'आज दिनांक 26.07.2023 को लगभग 12:30 बजे कटिहार जिला के बारसोई थानान्तर्गत कथित बिजली की समस्या को लेकर थाना से लगभग 100 मीटर पूरब बारसोई अनुमण्डलीय कार्यालय परिसर स्थित  बिजली विभाग के कार्यालय पर लगभग 1 हजार की संख्या में  स्थानीय नागरिकों के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया गया.उग्र प्रदर्शन के क्रम में भीड़ में सम्मिलित असमाजिक तत्वों के द्वारा बिजली कर्मियों पर हमला कर दिया गया.सूचना पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु बिजली विभाग के कार्यालय पर पहुँची.'

publive-image

आगे लिखा, 'पुलिस टीम पर भी उग्र असमाजिक तत्वों के द्वारा लाठी-डण्डा, ईंट तथा पत्थर से जानलेवा हमला किया गया. पुलिस के द्वारा उपद्रवियों को सर्वप्रथम चेतावनी दी गयी. चेतावनी नहीं मानने पर सीमित बल प्रयोग कर उन्हें नियंत्रित करने का प्रयास किया गया किन्तु भीड़ नियंत्रित नहीं हुयी. तथा हमला करती रही.अनियंत्रित भीड़ के हमलावर होने तथा नियंत्रित नहीं होने की स्थिति में पुलिस बल के द्वारा बिजली कर्मियों के प्राण रक्षा हेतु एवं आत्मरक्षार्थ नियंत्रित एवं सीमित फायरिंग की गयी.उग्र भीड़ में सम्मिलित 1व्यक्ति की मृत्यु होने तथा 2अन्य के जख्मी होने की सूचना मिली.'

ये भी पढ़ें-NS Explainer: राइट टू सेल्फ डिफेंस... कटिहार में पुलिस की गोलीबारी... और क्या कहता है कानून?

बिहार पुलिस ने आगे लिखा, 'उग्र भीड़ के हमले में लगभग 1 दर्जन पुलिसकर्मी तथा बिजली विभाग के कर्मियों के जख्मी होने की सूचना है. जख्मियों का इलाज अनुमण्डल अस्पताल, बारसोई में चल रहा है.  घटनास्थल पर अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बारसोई सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं बल उपस्थित हैं. जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक, कटिहार भी घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की विस्तृत जाँच कर रहे हैं. इस सम्बन्ध में प्राथमिकी अंकित कर यथोचित अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.'

अंत में बिहार पुलिस द्वारा आमजन से अपील की गई और ट्वीट किया, 'आम जनता से अपील है कि किसी भी प्रकार के अफवाहों पर नहीं ध्यान दें, कानून को हाथ में नहीं लें तथा शान्ति बनाये रखने में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.' साथ ही बिहार पुलिस ने प्रदर्शनकारियों की ज्यादिती का शिकार हुए चोटिल पुलिसकर्मियों की तस्वीर भी साझा की है.

HIGHLIGHTS

  • बिहार पुलिस का दावा, लोगों ने पुलिस पर किया हमला
  • चेतावनी के बाद भी नहीं मानें प्रदर्शनकारी-बिहार पुलिस
  • कई पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों ने पहुंचाईं चोटें-पुलिस
  • एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मियों को आई हैं चोटें-पुलिस

Source : News State Bihar Jharkhand

police firing in katihar bihar police katihar police
Advertisment
Advertisment
Advertisment