बिहार : पुलिस ने वैशाली जिले में छापेमारी कर 50 कार्टन विदेशी शराब की बरामद

बरामद शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : पुलिस ने वैशाली जिले में छापेमारी कर 50 कार्टन विदेशी शराब की बरामद

पुलिस ने छापेमारी कर 50 कार्टन (पेटी) विदेशी शराब बरामद की है.

बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार की रात एक घर में छापेमारी कर 50 कार्टन (पेटी) विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है. जंदाहा के थाना प्रभारी सरफराज आलम ने सोमवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चमरुपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह के घर में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है, जहां से शराब का व्यापार भी किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दिल्ली निर्मित 50 कार्टन शराब बरामद की है.

Advertisment

यह भी पढ़ें-  IRCTC Scam: ED की ओर से दर्ज केस में लालू प्रसाद को मिली नियमित जमानत, नहीं जा सकते विदेश

उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक मिलते ही राजकुमार सिंह फरार होने में सफल हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि बिहार में किसी भी तरह की शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है.

Source : News Nation Bureau

foreign liquor recovered Jandaaha police station bihar police Vaishali District Bihar
      
Advertisment