logo-image

बिहार : पुलिस ने वैशाली जिले में छापेमारी कर 50 कार्टन विदेशी शराब की बरामद

बरामद शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है.

Updated on: 28 Jan 2019, 01:21 PM

नई दिल्ली:

बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार की रात एक घर में छापेमारी कर 50 कार्टन (पेटी) विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये आंकी गई है. जंदाहा के थाना प्रभारी सरफराज आलम ने सोमवार को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चमरुपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह के घर में बड़ी मात्रा में शराब छिपाकर रखी गई है, जहां से शराब का व्यापार भी किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर दिल्ली निर्मित 50 कार्टन शराब बरामद की है.

यह भी पढ़ें-  IRCTC Scam: ED की ओर से दर्ज केस में लालू प्रसाद को मिली नियमित जमानत, नहीं जा सकते विदेश

उन्होंने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब छह लाख रुपये बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि छापेमारी की भनक मिलते ही राजकुमार सिंह फरार होने में सफल हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है. उल्लेखनीय है कि बिहार में किसी भी तरह की शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है.