logo-image

शराब के नशे में पकड़ा गया बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन का अध्यक्ष

निर्मल सिंह सहित दोनों को न्यायालय में पेश किया गया।

Updated on: 04 May 2017, 01:56 PM

पटना:

बिहार में शराब पीने के आरोप में बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल सिंह सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार, बुधवार देर रात पटना पुलिस लाईन में शराब पीने और जमकर हंगामा करने के आरोप में निर्मल सिंह को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि इस दौरान पटना के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से भी उनकी जमकर तू-तू मैं-मैं हुई।

पुलिस ने निर्मल सिंह के साथ एक अन्य पुलिसकर्मी शमशेर खान को भी गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार करने के बाद गुरुवार को निर्मल सिंह सहित दोनों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय के आदेश के बाद दोनों को 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

ये भी पढ़ें- दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के दफ़्तर में सीबीआई का छापा, लोक निर्माण विभाग में ग़लत नियुक्ति कराने का है आरोप

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों की चिकित्सीय जांच हुई, जिसमें एल्कोहोल होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया। 

बिहार में पिछले साल अप्रैल महीने से शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

ये भी पढ़ें- सैनिकों के सिर काटने का मुद्दा: भारत ने कहा- सैनिकों के साथ हुई बर्बरता का हमारे पास है सबूत

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें