/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/15/Police-officers-seen-sleeping-87.jpg)
पटना में ब्रीफिंग के दौरान सोते रहे पुलिस के अधिकारी (फोटो-ANI)
पटना में दशहरा और रावण वध के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बापू सभागार में संयुक्त ब्रीफिंग के दौरान पुलिस के कई अधिकारी सोते देखे गए. दरअसल इस ब्रीफिंग के दौरान विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे तभी कई अधिकारी सोते पाए गए. दश्मी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ब्रीफिंग के दौरान अधिकारी खर्राटे और मोबाइल पर सोशल साइट देखते नजर आए.
दुर्गा पूजा और रावण वध को सफल बनाने के लिए और भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पटना के बापू सभागार में आयुक्त और जिलाधिकारी कुमार रवि और डीआइजी के साथ वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज संयुक्त ब्रीफिंग कर रहे थे.
इस बैठक के दौरान रावण वध कार्यक्रम स्थल पर इकट्ठा होने वाली भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए अधिकारियों द्वारा दिशा-निर्देश दिए जा रहे थे.
#WATCH Police officers seen sleeping during a law and order briefing ahead of #DurgaPuja in Patna,earlier today. #Biharpic.twitter.com/1XLEeqfI85
— ANI (@ANI) October 15, 2018
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस बैठक में बाढ़, पालीगंज, मसौढ़ी, गांधी मैदान सहित कई अन्य जगहों पर रावण वध कार्यक्रम के दौरान भारी भीड़ इकट्ठा होने के अनुमान हैं. ब्रीफिंग के दौरान 16 से 19 अक्टूबर तक शहर में बड़े और व्यवसायिक वाहनों पर रोक लगा दी गई है.