New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/04/bihar-viral-video-83.jpg)
दारोगा ने बरसाए डंडे( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
दारोगा ने बरसाए डंडे( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार से एक बहुत हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देखकर आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी और आपको गुस्सा भी आ सकता है. दरअसल, जाम हटाने छपरा-आरा पुल पर पहुंचे बिहार के दारोगा साहब अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सके. उनके गुस्से का शिकार हो गया बेचारा बस ड्राइवर. रॉन्ग साइड से बस चलाने पर दारोगा साहब एक बस ड्राइवर पर जमकर डंडे बरसाए फिर उससे थप्पड़ भी मारा. इसका वीडियो सामने आते ही अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जहां दरोगा साहब ड्राइवर पर लगातार लाठियां बरसा रहे हैं. साथ ही ड्राइवर को गंदी-गंदी गालियां भी बकते हुए नजर आ रहे हैं. दरोगा साहब के साथ उनके पुलिसकर्मी भी ड्राइवर पर डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में साफ तौर पर देख सकते है कि ड्राइवर अपनी गलियों के लिए हाथ जोड़कर माफी मांगते दिख रहा है. बार-बार बोल रहा है, ''मुझे छोड़ दो साहब आगे से नहीं होगा, मुझे मत मारो मैं मार जाऊंगा.'' बता दें कि इन दिनों छपरा-आरा पुल पर रोज जाम लग रहा है. गाड़ियों की लम्बी लाइन होती है. लोग घंटों-घंटों जाम खत्म होने के इंतजार में परेशान होते हैं. इससे बचने के लिए एक बस ड्राइवर गलत साइड से बस में घुस गया ताकि वह जल्दी निकल सके, लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसके लिए मुश्किल साबित होगा.
गिड़गिड़ाता रहा बेचारा बस ड्राइवर.. गुस्साए दरोगा साहब ने एक नहीं सुनी और जमकर बरसाते रहे डंडे..
छपरा-आरा पुल पर जाम हटाने पहुंचे थे सिपाही#BiharNews pic.twitter.com/y5LIgiacpK
— Ritu Sharma/ ऋतु शर्मा (@RituSharmazee) March 4, 2023
एक बस ड्राइवर पर इतने सिपाही बरसाते रहे लाठियां
आपको बता दें कि जाम से निकलने के लिए बस ड्राइवर अपने सवारियों से भरे अपने गाडी को रॉन्ग साइड लेकर चला जाता है, तभी पुलिस कि नजर उसपर पड़ जाती है. फिर पुलिस बस के पास जाकर बस चालक काे नीचे उतारते हैं फिर बीच रोड पर बेरहमी से लाठी बरसाने लगते हैं. दर्द से तड़पते बस चालक बार-बार कहता रहा कि, ''सर चोट लग रही हैं, पैर टूट जाएगा मेरा, हम मर जाएंगे, कृपया करके मत मारिए, कसम कहा रहे हैं आगे से ऐसा नहीं करेंगे.'' फिर भी गुस्साए दरोगा और सिपाही ने ड्राइवर कि एक नहीं सुनी और गालियां देते रहे. ये ड्रामा बिच रोड पर करीब 30 मिनट तक चलता रहा. बीच रोड पर ऐसा ड्रामा होने से और बढ़ गया. दरोगा के गुस्से को देखकर किसी भी ट्रक चालक ने उसे नहीं रोका और न ही सवाल पूछा.
वीडियो बनाने वाले युवकों को भी पड़ा डंडा
इसके साथ ही आपको बता दें कि मौके पर तमाशबीन बने कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बना लिया. बेरहमी से पिटाई करते हुए जब पुलिस कि नजर पड़ी कि वहां मौजूद लोग वीडियो बना रहे हैं तो पुलिस के जवानों ने उन्हें भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. कुछ युवकों को पकड़ के उसके मोबाइल से वीडियो भी डिलीट करवाया और कुछ भागने में सफल रहें.
Source : News State Bihar Jharkhand