/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/03/sarjent-68.jpg)
खुशबू कुमार सर्वश्रेष्ठ सार्जेंट बनीं( Photo Credit : Twitter /@bihar_police)
बिहार पुलिस को 213 नए सार्जेंट मिल गए हैं. खुशबू कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रोबेशनर का खिताब दिया गया. दीक्षांत परेड समारोह में सूबे के डीजीपी आर.एस. भट्टी ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस मौके पर बिहार पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी. बिहार पुलिस ने ट्वीट किया, 'सेवा, समर्पण, और सुरक्षा के साथ समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए 213 प्रशिक्षित पुलिस अवर निरीक्षक (सार्जेंट) का बिहार पुलिस अकादमी में आयोजित दीक्षांत समारोह पुलिस महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी जी की उपस्थिति में संपन्न हुआ.'
ये भी पढ़ें-Bihar Politics: '10 दिन में CM बनेंगे तेजस्वी यादव, बिहार में खेला करेगा राजद'
एक अन्य ट्वीट में बिहार पुलिस ने लिखा, 'बिहार पुलिस अकादमी में 2020 बैच के पुलिस अवर निरीक्षक (सार्जेंट) के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार के पुलिस महानिदेशक श्री राजविंदर सिंह भट्टी शामिल हुए. इस मौके पर प्रथम सर्वश्रेष्ठ महिला प्रोबेशनर (आउटडोर) के तौर पर पुलिस अवर निरीक्षक (सार्जेंट) खुशबू कुमारी चयनित हुई कार्यक्रम में बिहार पुलिस अकादमी के निदेशक श्री भृगु श्रीनिवासन, उप - निदेशक मो.अब्दुला, सहायक निदेशक (प्रशिक्षण) श्री अरविंद कुमार गुप्ता एवं अन्य उपस्थित रहे.'
ये भी पढ़ें-Land for Jobs Case: लालू, तेजस्वी, राबड़ी देवी के खिलाफ CBI ने दायर किया चार्जशीट, अगली सुनवाई 12 जुलाई को
बिहार पुलिस की अपील ज्वाइन करें हमारा परिवार
बिहार पुलिस ने ट्वीट कर युवाओं को बिहार पुलिस ज्वाइन करने की अपील की है और नई बहाली की जानकारी दी है. बिहार पुलिस सिपाही संवर्ग -2023 में सफल होकर आप ना केवल सरकारी नौकरी हासिल करेंगे बल्कि सेवा के इस नए अवसर से आपके जीवन स्तर में भी बड़ा और सकारात्मक बदलाव आएगा . आज ही आवेदन करें. अगर आप वर्दी के योग्य हैं, तो देर ना करिए, आज ही बिहार सिपाही संवर्ग-2023 के लिए निकले आवेदन को भरकर बिहार पुलिस में सेवा देने को तत्पर हो जाइए.आज ही आवेदन करें. बिहार पुलिस द्वारा लिंक भी साझा किया गया है. https://apply-csbc.com/CSBC_CT_V3_01_2023/applicationIndex
HIGHLIGHTS
- बिहार पुलिस को मिले 213 नए सार्जेंट
- खुशबू कुमारी बनीं सर्वश्रेष्ठ प्रोबेशनर
- डीजीपी आरएस भट्टी बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में हुए शामिल
Source : News State Bihar Jharkhand