दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरी बिहार पुलिस, बोली- दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो

पुलिस और वक़ील दोनों क़ानून को जानने वाले हैं. किसी को भी क़ानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
दिल्ली पुलिस के समर्थन में उतरी बिहार पुलिस, बोली- दोषियों पर कठोर कार्रवाई हो

बिहार पुलिस( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

बिहार पुलिस एसोसिएशन दिल्ली पुलिस के हर पीड़ित पुलिस के साथ खड़ा है, जिसे पीटा गया है. साथ ही इस मामले में दिल्ली पुलिस को बिहार पुलिस एसोसिएशन नैतिक समर्थन करता है. मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करता है. दोषी जो भी पक्ष हो उस पर करवाई हो. पुलिस और वक़ील दोनों क़ानून को जानने वाले हैं. किसी को भी क़ानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए. बिहार पुलिस इस घटना पर पैनी नज़र रखे हैं. एक तस्वीर विचलित कर रही है. दिल्ली के साकेत कोर्ट के बाहर वकील पुलिसकर्मी को मार रहा है. मारता ही जा रहा है. पुलिस के जवान का हेल्मेट ले लिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- RCEP व्यापार समझौते से नहीं जुड़ने का फैसला राष्ट्र हित देख कर लिया गया :पीयूष गोयल

जवान बाइक से निकलता है तो वकील उस हेल्मेट से बाइक पर दे मारता है. जवान के कंधे पर मारता है. यह दिल्ली ही नहीं भारत के पुलिस का अपमान है. गृहमंत्री अमित शाह को इस जवान के पक्ष में खड़ा होना चाहिए. एक पुलिस को इस तरह से पीटा जाना शर्मनाक है. अदालत के सामने घटना हुई है. दिल्ली पुलिस यदि काम बंद कर दें, सत्याग्रह करें या उपवास करें, तो क्या हाल होगा? भगवान से प्रार्थना करता हूं कि दिल्ली पुलिस को नैतिक बल दें. हिंसा का पक्ष नहीं लिया जा सकता है. अगर यही काम पुलिस किसी वकील के साथ करती तो वक़ील के साथ काफ़ी लोग खड़े हो जाते. वक़ील भाई अपने इंसाफ के लिए कोर्ट से बाहर फ़ैसला करें यह उचित नहीं है.

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्य सचिव को किया तलब, कहा-प्रदूषण के कारण बड़े पैमाने पर पलायन नहीं हो सकता

दिल्ली मामले का तत्काल सरकार और न्यायपालिका हल निकालें. ख़ाकी का सम्मान हो. ख़ाकी में क़ानून निहित है. ख़ाकी कमज़ोर होगा तो क़ानून कमज़ोर होगा. क़ानून कमज़ोर होगा तो लोकतंत्र कमज़ोर होगा. कोई मामला हो बैठ कर हल होना चाहिए न कि सड़क पर. दिल्ली पुलिस के साथ कर्तव्य पालन के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा जिस बर्बरता पूर्वक मारपीट की घटना सरकारी संपत्ति में आग लगाने पुलिस प्रतिष्ठान में घुसकर पुलिस के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है, लेकिन अब तक वकीलों की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण ही दूसरी जगह घटना को उनके द्वारा किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- PM मोदी बोले- सफल मिशन था चंद्रयान-2, वैज्ञानिक खोजों का भविष्य में मिलेगा लाभ

बिहार पुलिस मेन्स एसोसिएशन पूरी घटना के लिये अधिवक्ताओं के विरोध कानूनी कार्रवाई करने की मांग करता है. पूरा बिहार के पुलिस कर्मी दिल्ली पुलिस के साथ है. इस प्रकार उन्हें असहाय नही छोड़ सकते हैं. उन्हें न्याय मिलना चाहिए. काफ़ी ठोस प्रमाण उपलब्ध है, जिसे किसी तरह इनकार नहीं किया जा सकता है. आगे इस घटना क्रम पर नजर रखा जा रहा है. आगे चलकर जो जरूरी कदम होगा, उठाया जाएगा.

Bihar Advocate bihar police Tis Hazari Violence
      
Advertisment