बिहार के जहानाबाद जिला के टेहटा पुलिस चौकी अंतर्गत बंसराज बिगहा गांव में मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को एक देशी कारबाइन और 4 कारतूस के साथ धर दबोचा. पुलिस अधीक्षक मनीष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के नाम विजय यादव, शंकर यादव एवं अभिषेक कुमार हैं .
उन्होंने बताया कि विजय यादव बंसराज बिगहा गांव, शंकर यादव पडोसी गया जिला के कोंच थाना अंतर्गत भीखनपुरा गांव और अभिषेक कुमार अरवल जिला के वंशी थाना अंतर्गत मुबारकपुर गांव का निवासी है.
यह भी पढ़ें- महागठबंधन से कांग्रेस को साइड करने की तैयारी, अब नए फार्मूले पर हो सकता है सीटों का बंटवारा
मनीष ने बताया कि इन अपराधियों के पास से माओवादियों के नाम पर वसूले गए 34700 रुपये, लेवी मांगने का पर्चा, एक देशी कारबाइन, 4 कारतूस और 9 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
Source : PTI