/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/21/police-70.jpg)
twitter पर एक्टिव हुई बिहार पुलिस( Photo Credit : साभार: Twitter/@bihar_police)
बिहार की पुलिस इन दिनों ट्विटर पर ज्यादा ही सक्रिय हो गई है. खासकर, दैनिक अपराधों पर की जा रही कार्रवाई के बारे में ट्विटर पर जानकारी साझा कर रही है. पुलिस द्वारा दिखाई गई फुर्ती की बात हो या अपराधियों को गिरफ्तार करने की बात. आम लोगों की मदद की बात हो या बिहार पुलिस महकमें में कार्यरत अधिकारी या कर्मचारी को सम्मानित करने की बात. बिहार पुलिस अपने ट्विटर हैंडल से सबकुछ साझा कर रही है. बीते 24 घंटे में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दिनांक 20.01.2023 को बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र से दो ट्रकों के साथ 9828 ली0 विदेशी शराब जप्त कर ,चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. चारों तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं.
दिनांक 20.01.2023 को बिहार पुलिस की मद्य निषेध इकाई के द्वारा शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सारण के भेल्दी थाना क्षेत्र से दो ट्रकों के साथ 9828 ली0 विदेशी शराब जप्त कर ,चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया. चारों तस्कर राजस्थान के रहने वाले हैं।#biharprohibitionpic.twitter.com/3Bkl2DBP7L
— Bihar Police (@bihar_police) January 21, 2023
घायलों को पहुंचाया अस्पताल
इसके अलावा दिनांक 20/01/2022 को करीब 08.30 बजे राजाबाजार एलीवेटेड पुल, बेली रोड, पटना पर स्कूल बस एवं पिकअप वैन की आपस में टक्कर के बाद बिहार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शीघ्र घटना स्थल पर पहुँच कर 16 मिनट के अंदर घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया.
दिनांक 20.01.2023 को करीब 08.30 बजे राजाबाजार एलीवेटेड पुल, बेली रोड, पटना पर स्कूल बस एवं पिकअप भान की आपस में टक्कर के बाद बिहार पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शीघ्र घटना स्थल पर पहुँच कर 16 मिनट के अंदर घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया I #biharpolicepic.twitter.com/F95H8bGlaa
— Bihar Police (@bihar_police) January 21, 2023
इनामी बदमाश पवन सिंह गिरफ्तार
वहीं, 21.01.2023 को बिहार एस.टी.एफ. के टीम के द्वारा पूर्णिया ज़िले का 25 हजार रुपए का ईनामी अपराधकर्मी पवन सिंह, जिला पूर्णिया को उसके सहयोगी धीरज यादव, जिला कटिहार के साथ पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र से पिस्टल,कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया गया.
दिनांक 21.01.2023 को बिहार एस.टी.एफ. के टीम के द्वारा पूर्णिया ज़िले का 25 हजार रूo का ईनामी अपराधकर्मी पवन सिंह, जिला पूर्णिया को उसके सहयोगी धीरज यादव, जिला कटिहार के साथ पूर्णिया जिला के टीकापट्टी थाना क्षेत्र से पिस्टल,कार्बाइन के साथ गिरफ्तार किया गया।#biharpolicepic.twitter.com/Xb7mBLgq6f
— Bihar Police (@bihar_police) January 21, 2023
रंगदारी मांगने वाले 3 बदमाश गिरफ्तार
बिहार पुलिस के STF का प्रहार..... रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार! पटना, फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एक होटल मालिक से रंगदारी की मांग करने वाले तीन अपराधकर्मियों १. मृत्युञ्जय कुमार २. ऋषि सिंह तथा ३. शुभम सिंह को STF के द्वारा गिरफ़्तार किया गया.
बिहार पुलिस के STF का प्रहार..... रंगदारी मांगने वाले तीन अपराधकर्मी गिरफ्तार! पटना, फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के एक होटल मालिक से रंगदारी की मांग करने वाले तीन अपराधकर्मियों १. मृत्युञ्जय कुमार २. ऋषि सिंह तथा ३. शुभम सिंह को STF के द्वारा गिरफ़्तार किया गया.#BiharPolice
— Bihar Police (@bihar_police) January 20, 2023
HIGHLIGHTS
- बिहार पुलिस भी हुई ट्विटर पर सक्रिय
- एक-एक कार्यवाई की दी रही जानकारी
Source : News State Bihar Jharkhand