सीएम नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ियों पर पथराव, कई घायल  

पटना गया रोड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की गाड़ियों पर पथराव हुआ. संयोगवश नीतीश कुमार इस कारकेड में मौजूद नहीं थे. पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे टूट गए.

पटना गया रोड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की गाड़ियों पर पथराव हुआ. संयोगवश नीतीश कुमार इस कारकेड में मौजूद नहीं थे. पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे टूट गए.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
patana

नीतीश कुमार के काफिले की गाडियों पर पथराव( Photo Credit : social media )

पटना गया रोड पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कारकेड की गाड़ियों पर पथराव हुआ. संयोगवश नीतीश कुमार इस कारकेड में मौजूद नहीं थे. पथराव के कारण सीएम के कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे टूट गए. घटना के बारे में मिल रही जानकारी के मुताबिक यह वाक्या गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास का है. सोहगी गांव के पास ही लोगों ने सीएम के कारकेड पर पथराव किया. वैसे इस कारकेड में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे. दरअसल, सोमवार को नीतीश कुमार गया जाने वाले हैं. वे गया में सूखे की स्थिति पर बैठक के साथ साथ वहां बन रहे रबर डैम का निरीक्षण करने वाले हैं.

Advertisment

सीएम तो हैलीकॉप्टर से गया जायेंगे लेकिन उनके हेलीपैड से दूसरे स्थानों पर जाने के लिए कारकेड को पटना से गया भेजा जा रहा था. पटना से गया के रास्ते में गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव के लोगों ने रोड जाम कर रखा था. दरअसल, सोहगी गांव का एक युवक 2-3 दिनों से लापता था. आज उसका शव बरामद हुआ. युवक की हत्या के बाद नाराज लोग पटना-गया मेन रोड पर सोहगी मोड़ के पास शव रख कर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. 

लोगों के प्रदर्शन के दौरान ही कारकेड की गाड़ियां उस रास्ते से गुजरने लगी. गुस्साए ग्रामीणों ने काफिले पर पथराव कर दिया.  इससे कई गाड़ियों के शीशे टूट गए. पथराव से कुछ लोगों को चोट लगने की भी खबर मिली है.

HIGHLIGHTS

  • यह वाक्या गौरीचक थाना के सोहगी गांव के पास का है
  • कारकेड के 3-4 गाडियों के शीशे टूट गए
  • इस कारकेड में सिर्फ सुरक्षाकर्मी ही मौजूद थे

Source : Rajnish Sinha

Nitish Kumar Bihar CM Nitish Kumar Bihar Cm Stone Pelting
      
Advertisment