पिता करता था मासूम बच्ची पर जुल्म, मां के फेसबुक पोस्ट से हुआ गिरफ्तार

लडकी की मां ने मंगलवार को सारी घटना को अपने फेस बुक पर पोस्ट किया

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
पिता करता था मासूम बच्ची पर जुल्म, मां के फेसबुक पोस्ट से हुआ गिरफ्तार

पटना Facebook Post से पकड़ा गया बच्ची पर जुल्म करने वाला पिता

बिहार (Bihar) के पटना से एक रोंगटे खड़े करने वाली खबर आई है, यहां के कंकड़बाग इलाके में एक पिता बच्ची पर बहुत जुल्म ढाता था. मां के फेसबुक पोस्ट (Facebook post) की वजह से बच्ची पर जुल्म करने वाला पिता अब गिरफ्तार हो गया है. एक बाप अपनी मासूम बच्ची को इसलिये शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देता था क्योंकि उसकी मां उसके पिता को छोड़कर चली गई थी. 2 बच्चियां मां के साथ उसके रिश्तेदारों के यहां रह रही थी. लेकिन सबसे छोटी बेटी को मां नहीं ले जा सकी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- तेजप्रताप ने वायरल ट्वीट की थाने में दर्ज की शिकायत, ये है पूरा मामला

हैवान पिता शराब पीता और छोटी बच्ची को पीटता था. यही नहीं मासूम को भद्दी-भद्दी गालियां भी देता था. लडकी की मां ने मंगलवार को सारी घटना को अपने फेस बुक पर पोस्ट किया. रात होते-होते बात चारों तरफ फैल गयी. मंगलवार की देर रात कुछ युवकों की पहल पर पटना पुलिस कंकड़बाग के रेंटल फ्लैट पर रात के समय में पहुंची.

यह भी पढ़ें- बिहार में कानून व्यवस्था धज्जियां उड़ीं, मुजफ्फरपुर में पुलिसकर्मी की सरेआम धुनाई, देखें वीडियो

पुलिस ने मासूम को मुक्त कराया और शराबी पिता को गिरफ्तार कर लिया. सोशल मीडिया पर सारी घटना आने के बाद यह बात तेज़ी से फैली और कई दूसरे राज्यों से लोग पुलिस और मीडिया से हस्तक्षेप की मांग करने लगे थे.

बिहार बीजेपी से नाराज हैं गिरिराज सिंह देखिए ये ख़ास VIDEO

Source : News Nation Bureau

Facebook post Kankarbagh Bihar bihar-news-in-hindi Child Abuse Patna Bihar crime
      
Advertisment