logo-image

पटना : हर्ष फायरिंग में फोटोग्राफर को लगी गोली, अस्पताल में हुई मौत

आर्केस्ट्रा के बीच ही कुछ लोग खुशी में फायरिंग करने लगे. इसी क्रम में एक गोली वीडियोग्राफी कर रहे सोनू को जा लगी.

Updated on: 23 Feb 2019, 01:33 PM

पटना:

बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ क्षेत्र में शुक्रवार की रात एक विवाह समारोह के दौरान की गई हर्ष फायरिंग में एक फोटोग्राफर की गोली लगने से मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि ब्रह्मपुर गांव के अनिल कुमार की बारात करोड़ीचक गांव निवासी राजेंद्र सिंह के यहां आई थी. बारातियों के मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से खेल संबंध तोड़ना सही नहीं : तेजस्वी यादव

आर्केस्ट्रा के बीच ही कुछ लोग खुशी में फायरिंग करने लगे. इसी क्रम में एक गोली वीडियोग्राफी कर रहे सोनू (21) को जा लगी. घायल अवस्था में उसे पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक संजय कुमार पांडेय ने शनिवार को बताया कि इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की रही है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

उल्लेखनीय है बुधवार की रात सहरसा जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र में भी विवाह समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के बीच की गई हर्ष फायरिंग में एक नर्तकी की मौत हो गई.