सांसद बनते ही फंस गए पप्पू यादव! रंगदारी मामले में बढ़ती दिख रही मुश्किलें

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सांसद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है. यह मामला सोमवार, 10 जून को मुफस्सिल थाने में फर्नीचर व्यवसायी की शिकायत पर दर्ज किया गया.

पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सांसद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है. यह मामला सोमवार, 10 जून को मुफस्सिल थाने में फर्नीचर व्यवसायी की शिकायत पर दर्ज किया गया.

author-image
Ritu Sharma
New Update
pappp

पप्पू यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Pappu Yadav News: पूर्णिया लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव जीतने वाले सांसद पप्पू यादव के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है. यह मामला सोमवार, 10 जून को मुफस्सिल थाने में फर्नीचर व्यवसायी की शिकायत पर दर्ज किया गया. शिकायत में व्यवसायी ने आरोप लगाया है कि पप्पू यादव ने उनसे 10 लाख रुपये रंगदारी टैक्स के रूप में मांगे थे. बता दें कि व्यवसायी ने अपनी शिकायत में बताया कि यह घटना 2 अप्रैल 2021 की है, जब पप्पू यादव की ओर से उन्हें 10 लाख रुपये रंगदारी टैक्स की मांग की गई थी.

Advertisment

इसके अलावा, व्यवसायी ने आरोप लगाया कि 2023 के दुर्गा पूजा के दौरान उन्हें मोबाइल और व्हाट्सएप कॉल पर 15 लाख रुपये और दो सोफा सेट देने के लिए धमकाया गया. धमकियों और गाली-गलौज के साथ इन मांगों को पूरा करने का दबाव बनाया गया था.

यह भी पढ़ें: Bihar School: स्कूल खुलते ही हुआ फिर से बंद, सरकार ने बढ़ाई गर्मी की छुट्टी

शिकायत में पप्पू यादव के सहयोगी का भी नाम

वहीं इस मामले में पप्पू यादव के एक सहयोगी का भी नाम आया है. व्यवसायी ने अपनी शिकायत में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद पप्पू यादव के करीबी अमित यादव ने भी उन्हें फोन किया था. उन्होंने बताया कि 5 अप्रैल 2024 को अमित यादव ने उन्हें करीब 10 से 15 बार कॉल करके पप्पू यादव के आवास अर्जुन भवन पर बुलाया था और 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की थी.

इसके अलावा व्यवसायी ने यह भी आरोप लगाया कि 4 जून को अमित यादव ने उन्हें फिर से मोबाइल पर धमकी दी थी. अमित यादव ने कहा कि अगर व्यवसायी पूर्णिया में रहना चाहते हैं, तो उन्हें एक करोड़ रुपये देने होंगे. यदि यह रकम नहीं दी गई, तो उन्हें पूर्णिया छोड़ने और जान से मारने की धमकी दी गई थी. 

पप्पू यादव और अमित यादव दोनों पर केस दर्ज

आपको बता दें कि इस शिकायत के आधार पर पूर्णिया के मुफस्सिल थाने में पप्पू यादव और उनके सहयोगी अमित यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 385, 504, 506 और 34 के तहत कांड संख्या 93/2024 दर्ज किया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस पूरे मामले पर अभी तक पप्पू यादव की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.

HIGHLIGHTS

  • सांसद बनते ही फंस गए पप्पू यादव
  • रंगदारी मांगने को लेकर है पूरा मामला 
  • व्यवसायी को धमकी- 'एक करोड़ दो नहीं तो छोड़ना पड़ेगा पूर्णिया' 

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna News Breaking news Pappu Yadav Patna Breaking News pappu Yadav news purnia news Pappu Yadav extortion case Pappu Yadav Case Case on Pappu Yadav FIR Registered on Purnia MP Pappu Yadav Bihar News
Advertisment