/newsnation/media/post_attachments/images/2018/12/03/biharpolice-19.jpg)
बिहार: अपराधियों के साथ चल रहे एनकाउंटर में एक पुलिकर्मी की मौत
बिहार के पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एनकाउंटर के दौरान मुकेश सिंह नामक पुलिसकर्मी को गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पाल ले जाया गया. लेकिन इलाज के दौरान मुकेश सिंह की मौत हो गई.
Bihar: Police Constable Mukesh Singh shot at during an exchange of fire between police and criminals in Patna.
— ANI (@ANI) December 3, 2018
जानकारी की मानें तो सोमवार को पुलिस को अपराधियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद पटना के बाईपास इलाके में छापेमारी की गई. इस बीच अपराधियों की तरफ से फायरिंग हुई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई पुलिस ने शुरू की. हालांकि इस मामले में एक अपराधी की गिरफ्तारी हो गई है. जबकि दूसरे अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है.
और पढ़ें : सीएम योगी के बयान के बाद इस नेता ने कहा, दलितों का हो हनुमान मंदिर पर कब्जा
बता दें कि सोमवार यानी आज यूपी के बुलंदशहर में एक इंस्पेक्टर भीड़ का शिकार हो गया. गोकशी के शक में प्रदर्शनकारियों ने थाना पर हमला कर दिया और पत्थर बरसाए. पत्थर लगने से एक इंस्पेक्टर की मौत हो गई. वहीं गोली लगने से एक युवक ने दम तोड़ दिया.
Source : News Nation Bureau