Bihar: अब RJD के मंत्री भी लगाएंगे जनता दरबार, सुनेंगे लोगों की समस्या

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कोटे के मंत्री भी राजद के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे, जिसमें लोगों की समस्याओं की सुनवाई होगी उनका समाधान होगा. राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोमवार को बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर यह सुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत 22 नवंबर से हो रही है. इस दिन सरकार में शामिल राजद कोटे के मंत्री दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक लोगों की फरियाद सुनेंगे.

author-image
IANS
New Update
Tejashwi Yadav

(source : IANS)( Photo Credit : Twitter )

बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कोटे के मंत्री भी राजद के प्रदेश कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे, जिसमें लोगों की समस्याओं की सुनवाई होगी उनका समाधान होगा. राजद के प्रवक्ता चितरंजन गगन ने सोमवार को बताया कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश पर यह सुनवाई कार्यक्रम की शुरूआत 22 नवंबर से हो रही है. इस दिन सरकार में शामिल राजद कोटे के मंत्री दोपहर एक बजे से लेकर तीन बजे तक लोगों की फरियाद सुनेंगे.

Advertisment

उन्होंने बताया कि 22 नवंबर से शुरू हो रहे इस कार्यक्रम के तहत पहले दिन राजस्व और भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता और सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी अपने-अपने विभाग से जुड़ी जन सरोकार की समस्याओं और शिकायतों को सुनेंगे और उसका निराकरण करेंगे. उन्होंने कहा कि फिलहाल अन्य मंत्रियों के सुनवाई कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार नहीं हुई है.

उल्लेखनीय है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले से ही जनता दरबार लगाकर विभागवार लोगों की समस्या सुनते हैं. इधर, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा भी भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रत्येक मंगलवार को जनकल्याण संवाद के जरिए लोगों की समस्या सुनते हैं और निराकरण करने की कोशिश करते हैं. इससे पहले जदयू के मंत्री जनता दरबार लगाकर लोगों की फरियाद सुनते रहे हैं. भाजपा जब सत्ता में थी तब भी भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा कोटे के मंत्री सहयोग कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्या सुनते थे.

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Tejashwi yadav Janata Darbar RJD ministers Bihar News
      
Advertisment