बिहार के बेतिया में गैंगस्टर बबलू दुबे की कोर्ट परिसर में गोली मार कर हत्या

बिहार के पश्चिम चंपारन के बेतिया सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए गैंगस्टर बबलू दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

बिहार के पश्चिम चंपारन के बेतिया सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए गैंगस्टर बबलू दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बिहार के बेतिया में गैंगस्टर बबलू दुबे की कोर्ट परिसर में गोली मार कर हत्या

गैंगस्टर बबूल दुबे (फाइल फोटो)

बिहार के पश्चिम चंपारन के बेतिया सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए गैंगस्टर बबलू दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बबलू दुबे पर रंगदारी, हत्या और अपहरण के कई केस चल रहे थे। गोली लगने के बाद बबलू यादव की मौके पर ही मौत हो गई।

Advertisment

बबलू दुबे को गोली उस वक्त मारी गई जब वो पेशी के लिए कोर्ट आने के बाद वापस जेल जाने के लिए निकला था। कोर्ट परिसर में पहले से घात लगाए बैठ अपराधियों ने बबलू यादव के परिसर में आते ही उस पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां बरसा दी।

कोर्ट परिसर में अचानक हुई गोलीबारी से वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बबलू दुबे का नक्सलियों से भी सांठ-गांठ था।

गौरतलब है कि बबलू दुबे पर मुजफ्फरपुपर में सड़क बना रही एक कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या का मामला भी दर्ज था। बबलू यादव के दूसरे गैंग से भी दुश्मनी चल रही थी।

ये भी पढ़ें: मातम में बदला खुशी का माहौल, मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 25 की मौत

ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी के पोते गोपाल गांधी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है विपक्ष

Source : News Nation Bureau

Bihar News Bettiah court gangster Bablu Dubey
      
Advertisment