/newsnation/media/post_attachments/images/2017/05/11/94-bablidubey.jpg)
गैंगस्टर बबूल दुबे (फाइल फोटो)
बिहार के पश्चिम चंपारन के बेतिया सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए गैंगस्टर बबलू दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बबलू दुबे पर रंगदारी, हत्या और अपहरण के कई केस चल रहे थे। गोली लगने के बाद बबलू यादव की मौके पर ही मौत हो गई।
बबलू दुबे को गोली उस वक्त मारी गई जब वो पेशी के लिए कोर्ट आने के बाद वापस जेल जाने के लिए निकला था। कोर्ट परिसर में पहले से घात लगाए बैठ अपराधियों ने बबलू यादव के परिसर में आते ही उस पर ताबड़तोड़ 5 गोलियां बरसा दी।
कोर्ट परिसर में अचानक हुई गोलीबारी से वहां अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक बबलू दुबे का नक्सलियों से भी सांठ-गांठ था।
Bihar: Notorious gangster Bablu Dubey killed in West Champaran's Bettiah court where he was brought to be produced in a case.
— ANI (@ANI_news) May 11, 2017
गौरतलब है कि बबलू दुबे पर मुजफ्फरपुपर में सड़क बना रही एक कंपनी के दो इंजीनियरों की हत्या का मामला भी दर्ज था। बबलू यादव के दूसरे गैंग से भी दुश्मनी चल रही थी।
ये भी पढ़ें: मातम में बदला खुशी का माहौल, मैरिज हॉल की दीवार गिरने से 4 बच्चों समेत 25 की मौत
ये भी पढ़ें: महात्मा गांधी के पोते गोपाल गांधी को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकता है विपक्ष
Source : News Nation Bureau