logo-image

बिहार : नीतीश कुमार को आया गुस्सा, दे डाली मीडिया को नसीहत, जानें पूरा मामला

दरअसल मंगलवार शाम एक समाचार चैनल की ओर से पूछे गए सवाल और उसके जवाब को लेकर शुरू हुए विवाद के संदर्भ में नीतीश कुमार ने यह नसीहत दी.

Updated on: 04 Oct 2019, 10:17 AM

New Delhi:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक ताजा बयान में मीडिया को अतिरेक से बचने की नसीहत दी है. दरअसल मंगलवार शाम एक समाचार चैनल की ओर से पूछे गए सवाल और उसके जवाब को लेकर शुरू हुए विवाद के संदर्भ में नीतीश कुमार ने यह नसीहत दी. उन्होंने कहा कि सभी को अपनी भाषा पर संयम रखना चाहिए. संवेदनशील होना चाहिए. आप किसी के विचार से असहमत हो सकते हैं, किंतु इसके चलते आपस में तनाव नहीं होना चाहिए.

यह भी पढ़ें- अजगर ने मोटी बिल्ली को निगला, फिर जानिए क्या हुआ

नीतीश कुमार ने कहा कि हर किसी को दूसरे की गरिमा का ख्याल रखना चाहिए. दूसरे के विचारों को सम्मान देना चाहिए. समाज में प्रेम-सद्भाव एवं भाईचारे का माहौल बनाए रखना है. हमने कभी किसी की मर्यादा का उल्लंघन नहीं किया. हम जनहित के काम में पूरी निष्ठा से करते हैं. सेवा ही हमारा धर्म है.