बिहार: निवेशकों को लुभाने में जुटी ​नीतीश सरकार, इन्वेस्टर्स को बिहार आने का न्यौता

पलायन और बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार के लिए अब नया नारा बुलंद हुआ है 'वापस बिहार आइए"...अब नई नीति और नए योजनाओं के साथ निवेशकों को लुभाने में जुटी बिहार सरकार,मुख्यमंत्री ने नई नीतियों का एलान कर बाहर रहने वालों का आह्वाहन किया है।

पलायन और बेरोजगारी से जूझ रहे बिहार के लिए अब नया नारा बुलंद हुआ है 'वापस बिहार आइए"...अब नई नीति और नए योजनाओं के साथ निवेशकों को लुभाने में जुटी बिहार सरकार,मुख्यमंत्री ने नई नीतियों का एलान कर बाहर रहने वालों का आह्वाहन किया है।

author-image
Mohit Sharma
New Update
Nitish Kumar

Nitish Kumar ( Photo Credit : FILE PIC)

बिहार की पलायन,बेरोजगारी,आतंक वाली तस्वीर बदल जाए और बाहर गए लोग लौट आएं अब इस प्रयास में बिहार की सरकार है। पटना में आज निवेशकों के बीच बिहार सरकार ने एक नई शुरुआत की है। बिहार से बाहर गए लोग और इन्वेस्टर्स को बिहार आने का न्यौता...टेक्सटाइल और लेदर पॉलिसी 2022 की शुरुआत की गई है।इसके तहत राज्य में निवेश बढ़ाने के लिए सरकार ने बहुत से प्रोत्साहन सुविधाओं का भी ऐलान किया है। राज्य के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में टेक्सटाइल और लेदर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हमने देश की सबसे बेहतर पॉलिसी तैयार की है. इस पॉलिसी के तहत पूंजीगत अनुदान, रोजगार अनुदान, विद्युत अनुदान, फ्रेट अनुदान, पेटेंट अनुदान समेत कई तरह की इंसेंटिव्स का प्रावधान किया गया है, जिससे देश भर के टेक्सटाइल और लेदर उद्योग से जुड़े कारोबारियों, उद्योगपतियों को बिहार में उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और बिहार देश का टेक्सटाइल और लेदर उद्योगों का हब बन सकेगा।

Advertisment

नए पालिसी औद्योगिक ईकाईयों के लिए काफी मददगार साबित होंगी.इसमे ऋण पर 10 प्रतिशत तक का ब्याज अनुदान, एसजीएसटी पर 100 प्रतिशत की छूट, सभी पात्र ईकाईयों को प्रति कर्मचारी प्रति वर्ष 20 हजार रुपए का कौशल विकास अनुदान, स्टैम्प शुल्क/निबंधन पर 100 फीसदी की छूट, भूमि सम्परिवर्तन पर भी 100 फीसदी की छूट जैसे कई प्रावधान हैं जो बिहार में औद्योगिक ईकाईयों की स्थापना को प्रोत्साहित करेंगे. इस खास मौके पर पहुंचे निवेशक भी काफी उत्साहित दिखे।रूपा कम्पनी से आये विकास अग्रवाल आपके लीडरशिप में बिहार ने काफी विकास किया है।जीडीपी कॉन्स्टेंट है और बिहार की पहचान बदली है...हर इन्वेस्टर चाहता है security of capital and growth opportunities,व्व अब बिहार में है।नई पॉलिसी देश के बेहतरीन पॉलिसी में एक है।रूपा एंड कम्पनी इसका लाभ उठाना चाहेगी और हम बिहार में एक्सप्लोर करेंगे।

एक और निवेशक संजय कुमार जैन का मानना था की इन्वेस्टर को कॉन्फिडेंट चाहिए,यहां की पॉलिसी ग्रेट पॉलिसी है।employment के सबसे बड़े जेनरेटर टेक्सटाइल और लेदर इंडस्ट्री हैं।बिहार के लोग बाहर जाते हैं,हमारे यूनिट में दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं।उन्हें हम अब बिहार में मौका देंगे,मेन्युफेक्चरिंग यूनिट लगायेंगें।

मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश दिखे मगर उनके अंदर संशय ज्यादा दिखा।उन्होंने कहा कि हम assure करते हैं इन्वेस्टर्स सुझाव दें,हमलोग हर मुमकिन मदद करेंगे,जमीन की बात हो या धन की सबमे मदद करेंगे।किसी को बाहर नही जाना होगा।हमलोग पहले भी बहुत कोशिश किये मगर कुछ हुआ नही था,अब तेज़ी से बातें बढ़ रही है।उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने भी बहुत मेहनत किया है,लोगों से देश भर में मुलाकात की है,हम चाहेंगे ये देश भर में यूं ही घूमते रहे और लोगों को बुलाएं।यहां लोगों को अब काम करने का मौका मिलेगा।मदद कीजिये तो बिहार आगे बढ़ जाये,इसको मत भूलिएगा की बिहार सबसे पुराना जगह है, इसको अब आगे बढाना है।शिक्षा ,स्वास्थ्य में कर रहे हैं उद्योग में भी कुछ हो जाए तो अच्छा होगा।बिहार एक नम्बर पर होगा मुझे पूरा विश्वास है।मिल कर बुलंदी के साथ काम करिए। बिहार में लोगों की घर वापसी की मुहिम चलाई जा रही मगर ये कारगर कितना होगा ये तो वक़्त तय करेगा।

Source : Shahnwaz Khan

Nitish government
      
Advertisment