/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/19/bettiah-crime-48.jpg)
नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के बांका से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर पंचायत अंतर्गत बिशनपुर कोठिया गांव में एक वृद्ध की पोखर में डूबने से मौत हो गई. वहीं मृतक ओपेन्द्र नारायण सिंह वार्ड नंबर 6 के डीलर भी थे. बता दें कि मृतक के पुत्र पूर्व पंचायत समिति सदस्य कुंदन सिंह ने बताया कि, उन्होंने अपने आवास के पास मछली पालन के लिए एक तालाब बनवाया था, जिसमें उनके पिता कभी-कभी मछलियों को चारा डालने और स्नान करने जाते थे. बता दें कि इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें
इसके साथ ही आपको बता दें कि आज भी उनके पिता नहाने गए थे और इसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उन्हें डूबते हुए देखा, जो गहरे पानी में डूब गए, जिसके बाद शोर सुनकर परिवार के सभी सदस्य वहां पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद उसे पोखर से बाहर निकाला. वहीं आनन-फानन में उसे एंबुलेंस से अमरपुर रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर अपूर्वा अमन सिंह ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है.
आपको बता दें कि इस घटना के दौरान वहां खड़े परिवार के अन्य सदस्यों की आंखें भी नम हो गईं. मौत की खबर सुनते ही इलाके भर से जन प्रतिनिधि और डीलर अस्पताल पहुंच गये. इसके बाद शोक व्यक्त किया गया और अमरपुर पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया.
यह भी पढ़ें: बिहार का एक ऐसा मंदिर जहां नवरात्रि के दौरान पुरुषों-महिलाओं को नहीं मिलता प्रवेश, दिलचस्प है इसकी कहानी
HIGHLIGHTS
- बांका में दर्दनाक हादसा
- नहाने के दौरान डूबने से युवक की मौत
- परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
Source : News State Bihar Jharkhand