/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/05/crime-gopalgnj-78.jpg)
पत्नी को उतारा मौत के घाट( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के गोपालगंज से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां गोपालगंज के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के भरतिया गांव में विधवा भाभी से अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या की घटना के बाद पुलिस ने सोमवार को शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.
इसके साथ ही जानकारी के अनुसार भरतिया गांव निवासी कामचेया मिश्रा की शादी करीब तीस वर्ष पूर्व यूपी के कुशीनगर जिले के त्रेया सुजान निवासी संगीता मिश्रा के साथ हुई थी. शादी के 10 साल बाद ही पति ने अपनी ननद से अवैध संबंध बनाने शुरू कर दिए, इस बात की जानकारी होने पर पत्नी संगीता मिश्रा ने पति के अवैध संबंध का विरोध करना शुरू कर दिया. बता दें कि इससे नाराज पति कामचेया मिश्रा ने अपनी भाभी के साथ मिलकर पत्नी की गला दबा कर हत्या कर दी. वहीं, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सोमवार को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: समस्तीपुर का पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार, अभी और सताएगी गर्मी
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इस मामले में आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शव का पोस्टमार्टम कराने आए मायके के लोगों ने बताया कि संगीता मिश्रा ने दो दिन पूर्व फोन कर अपने मायके के लोगों को हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की थी. ऐसे में संगीता की हत्या के बाद पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि, पुलिस ने मृतका के भाई के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के भाई ने अपने जीजा और अपनी विधवा ननद के बीच अवैध संबंध का आरोप लगाया है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
HIGHLIGHTS
- विधवा भाभी के लिए पति ने किया पत्नी का कत्ल
- हमेशा करता था परेशान
- मृतका के भाई ने लगाए आरोप
Source : News State Bihar Jharkhand