बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आ रही है, जहां मुजफ्फरपुर की रहने वाली काजल की चिता उसके पति आकाश के घर के बाहर जली. ये सुन कर आपको हैरानी होगी पर ये सच है. बता दें कि मायके वालों ने काजल के शव के साथ अंतिम संस्कार का सामान लेकर आए थे और वह आरोपी आकाश के घर के बाहर ही शव का अंतिम संस्कार करने पर अड़ गया. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. बता दें कि आकाश ने ही अपनी पत्नी काजल की गोली मारकर हत्या की थी. दहेज में 10 लाख नकद और महिंद्रा थार कार नहीं मिलने पर रविवार को पति (आकाश) ने पत्नी (काजल) की तीन गोली मारकर हत्या कर दी. बेटी की हत्या से आक्रोशित परिजन सोमवार की शाम अस्पताल से शव लेकर पति के दरवाजे पर पहुंच गए. काफी बवाल के बाद परिजनों ने काजल का शव पति के घर के सामने ही जला दिया. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र की है.
शव के साथ अंतिम संस्कार का सामान लेकर पहुंचे मायके वाले
आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार, पोस्टमॉर्टम के बाद काजल का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। शव मिलने के बाद परिजन और ग्रामीणों में कोहराम मच गया. आकाश का घर अस्पताल से 20 किमी दूर है, जबकि काजल का घर आकाश के घर से 4 किमी दूर है. परिजन काजल के शव को उसके मायके न ले जाकर उसकी ससुराल ले गए. वहीं आकाश ने शव को पति के दरवाजे पर रख अंतिम संस्कार किया, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ. आग की लपटों ने घर के पास स्थित पीपल के पेड़ को भी अपनी चपेट में ले लिया. आग को बढ़ता देख थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने इलाके की बिजली काट दी, जिसके बाद तुरंत दमकल की टीम को बुलाया गया और आग पर काबू पाया गया.
अफेयर के बाद 6 महीने पहले ही की थी शादी
आपको बता दें कि काजल और आकाश दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और करीब 2 साल के अफेयर के बाद दोनों ने घरवालों की मर्जी के मुताबिक 14 नवंबर 2022 को शादी कर ली. काजल के घरवालों का कहना है कि, ''शादी के वक्त कार, 10 लाख कैश और जेवर गिफ्ट किए गए थे. मरने से पहले काजल तीन महीने की गर्भवती थी.''
साथ ही काजल का पति लगातार 20 लाख और थार गाड़ी की डिमांड कर रहा था. इसकी जानकारी युवती बार-बार फोन पर देती थी. मां ने कहा कि वह इतनी बड़ी रकम देने में सक्षम नहीं थी, जिसके चलते उसने रविवार को अपनी बेटी की हत्या कर दी. महवल निवासी पति आकाश कुमार, ससुर विजय महतो, सास राजपति देवी, ननद प्रिया कुमारी उर्फ बुच्ची कुमारी, आकाश कुमार का दोस्त विशाल कुमार व बरूराज थाना क्षेत्र के चंद्रशेखर कुमार निवासी हैं. बरूराज को आरोपी बनाया गया.
HIGHLIGHTS
- पति के घर के बाहर पत्नी की हुई अंतिम संस्कार
- पति ने बेरहमी से मारी थी गोली
- मृतक की दास्तान सुनकर हर कोई हैरान
Source : News State Bihar Jharkhand