नालंदा में वार्ड पार्षद की बेरहमी से हत्या, चुनावी रंजिश में गोली मारने की आशंका

नालंदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां नालंदा भागन बिगहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगा पेट्रोल पंप के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. युवक का शव खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था.

नालंदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां नालंदा भागन बिगहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगा पेट्रोल पंप के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. युवक का शव खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था.

author-image
Ritu Sharma
New Update
murder in begusari

वार्ड पार्षद की बेरहमी से हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के नालंदा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां नालंदा भागन बिगहा ओपी क्षेत्र अंतर्गत गंगा पेट्रोल पंप के पास से एक युवक का शव बरामद किया गया, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बता दें कि, युवक का शव खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था, जिसके बाद शव की पहचान हरनौत प्रखंड की नगर पंचायत के नियामतपुर के वार्ड नंबर 17 के वार्ड पार्षद रौशन पासवान (उम्र करीब 30 साल) के रूप में की गई है. उनके शरीर पर गोलियों के निशान पाए गए हैं. घटना की सूचना के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया.

Advertisment

आपको बता दें कि इस घटना के बाद परिजनों ने बताया कि, ''रोशन घर से बाइक लेकर किसी काम से बिहारशरीफ गया था, तभी किसी की नजर शव पर पड़ी तो इसकी सूचना स्थानीय थाने की पुलिस को दी गयी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.'' वहीं परिजनों ने आशंका जतायी है कि चुनावी दुश्मनी में वार्ड पार्षद रोशन पासवान की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, जिसके बाद पुलिस मामले कि जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में गंगा के पानी में 30 सेमी की वृद्धि, खतरे के निशान से बह रही 15 सेंटीमीटर ऊपर

इसके साथ ही आपको बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर भागन बिगहा ओपी प्रभारी जीतेंद्र कुमार ने बताया कि, इलाके के गंगा पेट्रोल पंप के पास शव पड़े होने की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे सड़क हादसा माना, लेकिन जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लाया गया तो शरीर पर गोलियों के निशान दिखे. वहीं इस मामले को लेकर ओपी प्रभारी ने कहा कि, ''पता चला कि शव वार्ड पार्षद रोशन पासवान का है, जो इस बार चुनाव जीते थे. जांच की जा रही है.''

HIGHLIGHTS

  • नालंदा में वार्ड पार्षद की बेरहमी से हत्या
  • चुनावी रंजिश में गोली मारने की आशंका
  • घर में मातम का माहौल 

Source : News State Bihar Jharkhand

Nalanda police Nalanda Murder Nalanda News Nalanda crime Bihar Breaking News Bihar News
Advertisment