/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/16/nawada-crime-38.jpg)
बाबा भीमराव अंबेडकर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के नवादा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को लेकर हिंसक झड़प हुई है. साथ ही 25 लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई, जबकि कई राउंड गोलियां भी चलीं, इस मामले में 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं, पुलिस फिलहाल मामले की जांच करने की बात कर रही है, दरअसल जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर पंचायत स्थित हैवतपुर गांव निवासी बाली मांझी ने एफआईआर दर्ज कराई है. स्थानीय थाने को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 15 अगस्त को बाला साहेब कुछ लोगों के साथ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास झंडा फहराने गये थे.
इसके साथ ही आपको बता दें कि, घटना के बाद गांव के गौतम कुमार, जनार्दन महतो समेत बारह लोग पहले लाठी-डंडा लेकर आये और झंडा फहराने से रोका तथा फायरिंग करते हुए जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज की.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: फूलपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगे नीतीश कुमार, कयासों पर सीएम ने लगाया 'फुलस्टॉप'
साथ ही इस घटना के बारे में पीड़िता का कहना है कि डर के मारे हम लोग वहां से भाग गये. इधर, इस मामले में दूसरे पक्ष के कबीर मठ के उत्तराधिकारी निरंजन दास ने हैवतपुर गांव के ही भूषण मांझी, महेश्वर मांझी सहित उन्नीस लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ये लोग मठ की जमीन पर जबरन अंबेडकर की मूर्ति स्थापित कर जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं.
वहीं इस घटना को लेकर थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि, ''मूर्ति बैठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना घटी है. दोनों पक्षों से थाना को आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस का कहना है कि फायरिंग की बात पूरी तरह से गलत है.''
HIGHLIGHTS
- बाबा भीमराव अंबेडकर पर हंगामा
- मूर्ति स्थापना को लेकर दो पक्षों में झड़प
- 31 लोगों पर दर्ज हुई एफआईआर
Source : News State Bihar Jharkhand