/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/25/viral-bihar-91.jpg)
जमकर मारपीट( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सोमवार को दो लड़कियों में बॉयफ्रेंड को लेकर जमकर झगड़ा हो गई. बता दें कि ये घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक के पास का है.
जमकर मारपीट( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां सोमवार को दो लड़कियों में बॉयफ्रेंड को लेकर जमकर झगड़ा हो गई. बता दें कि ये घटना काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के स्पीकर चौक के पास का है, जहां लड़कियों के समूह ने एक अन्य लड़की के सिर पर कपड़े से हमला कर दिया, जिसमें उसका सिर फट गया. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घटना के बाद पुलिस के आने की सूचना पाकर दोनों वहां से भाग निकले.
आपको बता दें कि घटना का वीडियो भी सामने आया है, वीडियो में दिख रहा है कि सड़क किनारे एक लाल रंग की स्कूटी के पास 4 से 5 लड़कियां खड़ी हैं. उसके दाहिनी ओर दो लड़कियां हैं. एक ने अपना बैग लटका रखा है और दूसरी काली पोशाक में है, जबकि उसके बाईं ओर दो लड़कियां हैं, इसी बीच उनके बीच बहस हो जाती है. एक लड़की दूसरी लड़की पर चीथड़े से हमला कर देती है, जिससे उसके सिर में चोट लग जाती है, जिसके बाद बात बहुत ज्यादा बिगड़ जाती है और मारपीट हो जाती है. मारपीट के बाद वहां अफरातफरी की स्थिति हो गई. एलएस कॉलेज गेट के बाहर खड़े लोगों के मुताबिक यह पूरा विवाद एक ब्वॉयफ्रेंड को लेकर था. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने काजी मोहम्मदपुर थाने को दी. जैसे ही पुलिस को बच्चियों के आने की खबर लगी तो युवतियां मौके से भागने लगीं.
बॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियों के बीच जमकर मारपीट, VIDEO वायरल #Muzaffarpur #BiharNews #viralvideo pic.twitter.com/s7F1tqcnzv
— News State Bihar Jharkhand (@NewsStateBihar) April 25, 2023
इसके साथ ही आपको बता दें कि स्कूटी से उतरी लड़की उसे रोकने की कोशिश करती है, पीछे से एक लड़की भी आती है और सब मिलकर उसके हाथ से कपड़ा लेने की कोशिश करती हैं. फिर, उसके बाद धक्का दे देती हैं, जिसके बाद एक लड़की का सिर फट जाता है. इसी दौरान एक स्थानीय युवक और लोग भी पहुंचने लगते हैं, लेकिन मानने को तैयार नहीं होते हैं. हालांकि किसी तरह मामला शांत कराया जाता है. इस दौरान वहां मौजूद किसी ने इस पूरी घटना का मोबाइल में वीडियो बना लिया, जिसके बाद अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अब तक नहीं मिली कोई शिकायत
आपको बता दें कि इस मामले में काजी मोहम्मदपुर के थानाध्यक्ष दिगंबर कुमार ने बताया कि, ''इस पूरे मामले की किसी पक्ष ने अब तक शिकायत नहीं की है. शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी और उसके बाद कार्रवाई की जाएगी.'' स्थानीय लोगों के मुताबिक, आपस में लड़कियां लड़ते-लड़ते वह कह रही थी कि उसे मना किया जा रहा है, लेकिन वह उससे दूर रहने को तैयार नहीं थी, वह अपने प्रेमी के लिए लड़ रही थी.
HIGHLIGHTS
Source : News State Bihar Jharkhand