पटना में दर्दनाक सड़क हादसा, तेज रफ्तार बोलेरो ने नाबालिग को मारी टक्कर; मौत

बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बिहार में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ये ताजा मामला पटना सिटी का है, जहां एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
accident

दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां बिहार में सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. आए दिन सड़क हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ये ताजा मामला पटना सिटी का है, जहां एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. बता दें कि इस घटना में एक किशोरी की मौत हो गई है. दरअसल, यह मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर का है जहां सड़क किनारे खड़ी 12 वर्षीय किशोरी चांदनी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. 

Advertisment

ये भी पढ़ें-मिशन 2024 : BJP लगाएगी जीत की हैट्रिक या I.N.D.I.A. का दिखेगा दम, CPI(ML)L के राजू यादव हैं 'बाजीगर', जानिए-क्या कहते हैं आंकड़े?

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तेज गति से आ रही बोलेरो ने मृतक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना से गुस्साए लोगों ने फतेहपुर रोड को जाम कर दिया है. बता दें की इस घटना के बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया है.

यह भी पढ़ें- जमीन घोटाला: ED के खिलाफ SC से CM हेमंत सोरेन को झटका, याचिका खारिज, HC जाने की मिली सलाह

आपको बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की. हालांकि आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया, लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिवार को सरकारी योजना के तहत 20 हजार रुपये दिये, जिसके बाद परिजनों ने जाम हटाया. वहीं फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: One Nation One Election पर सरकार को समर्थन देने का चिराग पासवान का ऐलान, कही बड़ी बात

यह भी पढ़ें: भागलपुर में डेंगू का कहर, 2 दिन में 55 नए मरीज; हॉस्पिटल में लगी लाइन

HIGHLIGHTS

  • पटना में दर्दनाक सड़क हादसा
  • तेज रफ्तार बोलेरो ने नाबालिग को मारी टक्कर
  • हादसे में एक नाबालिग की मौके पर ही मौत

Source : News State Bihar Jharkhand

Patna Accident News Patna News Patna Crime News Patna Crime Bihar breaking news today Patna Breaking News patna police Bihar News
      
Advertisment