/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/15/bihar-viral-video-school-15.jpg)
महिला टीचर का सोते हुए वीडियो ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के बेतिया से एक ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जिस पर आपके बच्चों का भविष्य निर्भर करता है, ऐसी ही एक लापरवाही की खबर सामने आई है, जिसे सुनकर आप भी गुस्से से आग बबूला हो जाएंगे. दरअसल बिहार के बेतिया में क्लासरूम के अंदर एक महिला टीचर का सोते हुए वीडियो सामने आया है, जिसके बाद ये वीडियो हर तरफ जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो देख लोगों के मन में सिर्फ एक ही सवाल है की, अगर टीचर ऐसे क्लास रूम में सूती रही तो बिहार के बच्चों का क्या भविष्य होगा? इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मैडम साहिबा दीवार पर पैर रखकर आराम से नींद फार्मा रही हैं और बच्चे ऐसे हालत में पढ़ाई कर रहे हैं. इस सारे मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि, ''अगर हम मैडम से शिकायत करते हैं तो वो अपने दरोगा पति की धौंस दिखती हैं.
यह भी पढ़ें: किशनगंज में हाथियों के झुंड ने उजाड़ा कई लोगों का आशियाना, फसलों को भी रौंदा
वहीं इन सभी आरोप को लेकर मैडम का कहना है कि, ''जिस दिन का ये वीडियो है उस दिन मेरी तबीयत ठीक नहीं थी. इसलिए थोड़ी देर आराम करने के लिए सोची थी बस.'' ये पूरा मामला गौनाहा प्रखंड के रुपवालिया पंचायत के राजकीय प्राथमिक स्कूल डुमरी का है. वीडियो में दिख रही शिक्षिका का नाम राजेश्वरी कुमारी है. इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णा नंदन सिंह ने बताया कि वीडियो मुझे भी मिला है और अब इस मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है. साथ ही दोषी शिक्षिका के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि स्कूल में नामांकित बच्चों की संख्या 233 और इन सब पर सिर्फ शिक्षकों की संख्या 5 है, तो इससे साफ तौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूल कि हालत क्या हो सकती है. इस मामलों पर ग्रामीणों ने बताया कि, ''इस विद्यालय में बच्चों के अनुपात में शिक्षक पर्याप्त है और इसके बावजूद स्कूल में पठन-पाठन ठीक से नहीं होता है. साथ ही उन्होंने कहा कि पांच शिक्षकों में चार महिला शिक्षक हैं और इसमें एक शिक्षिका दरोगा की पत्नी का धौंस दिखाकर मनमानी करती है.
HIGHLIGHTS
- बेतिया के सरकारी स्कूल में मैडम साहिबा ले रही कुर्सी पर सोते हुए मजे
- वीडियो सामने आते ही शिक्षिका कि तरह-तरह कि सफाई
- ग्रामीणों ने उठाया अपने बच्चों के भविष्य पर सवाल
Source : News State Bihar Jharkhand