बिहार के नालंदा के बिहारशरीफ से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां सिलाव के कड़ाह मोहल्ले में बुधवार की सुबह शिक्षक मो. फिरोज के हाथों पड़ोस के नौ साल के बच्चे मो. शफीक की बर्बरतापूर्ण हत्या होने का आरोप है. इस मामले में गुरुवार को लोग ज्यादा कुछ कहने से बचते दिखे. लोगों के चेहरे पर गुस्सा तो जरूर था, लेकिन जुबान बंद थी. लोगों ने दबी आवाज में कही ये बातें कुछ लोगों ने दबी जुबान से सिर्फ इतना कहा कि महज चार फीट के नाले में पानी बहाने से कोई इतना जघन्य अपराध कैसे कर सकता है? बताया जा रहा है कि आरोपित और मृतक के पिता मो. सिराज के बीच झगड़ा था. इस मामले को लेकर लोगों का यह भी कहना है कि, ''कहीं झुंझलाहट में बच्चे की हत्या तो नहीं कर दी गई? कहीं उसका निशाना बच्चे का पिता सिराज था?'' ऐसे ही कई सवाल हैं, जिसका जवाब पुलिस को ढूंढना होगा. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि, ''अनुसंधान जारी है और अभी किसी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी. साथ ही उन्होंने बताया कि, ''नाली विवाद को लेकर पड़ोसी से नहीं बन रही थी. प्राथमिकी में यही बात लिखी गई है.''
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: नेपाल में बारिश से बिहार परेशान, अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी
प्लॉट खरीदने को लेकर हुआ था विवाद
साथ ही इस पूरे मामले को लेकर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि, ''पूछताछ में यह भी पता चला है कि कड़ा में ही एक प्लॉट खरीदने को लेकर पत्नी से विवाद चल रहा था. आरोपी शिक्षक की पत्नी नहीं चाहती थी कि वह कड़ाह में कोई जमीन खरीदे. इसी बात से नाराज पत्नी तीन महीने से बिहार शरीफ के मंगल कुआं-बसार बिगहा के बीच एक किराए के मकान में रह रही है. इस कारण आरोपी शिक्षक भी परेशान था.''
आपको बता दें कि आरोपी शिक्षक मूल रूप से गया जिले के चंदौली थाने के अलीगंज रोड का रहने वाला है, पांच साल पहले वह हैदरगंज-कड़ाह में बस गया था. सं 2008 में उसकी शादी हुई थी. पति द्वारा पत्नी पर अवैध संबंध का आरोप लगाने के सवाल पर स्थानीय वार्ड पार्षद मंजर हसन ने बताया कि, उसकी पत्नी तीन माह से बिहारशरीफ में रह रही है. अवैध संबंध का आरोप निराधार है क्योंकि आरोपी की अपने आसपास के लोगों से भी नहीं बनती है.
HIGHLIGHTS
- बिहारशरीफ से एक चौंकाने वाली खबर
- टीचर पर नौ साल के बच्चे की हत्या का आरोप
- प्लॉट खरीदने को लेकर पत्नी से था विवाद
Source : News State Bihar Jharkhand