सुशील कुमार मोदी की बड़ी चुनौती, कहा- 'धारा-370 बहाल करने की घोषणा करे..'

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने संविधान की धारा-370 और 35-A को निरस्त करने के ऐतिहासिक फैसले को कानूनी घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कही बड़ी बात.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Sushil Kumar Modi

सुशील कुमार मोदी ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने संविधान की धारा-370 और 35-A को निरस्त करने के ऐतिहासिक फैसले को कानूनी घोषित करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि, ''कांग्रेस, राजद और इंडी गठबंधन के जिन दलों ने भी संसद में इस मुद्दे पर सरकार का विरोध किया था, उन सबको भारत, विशेषकर जम्मू-कश्मीर की जनता से माफी मांगनी चाहिए. इस फैसले ने आतंकवाद को बढ़ावा देने और उसका पोषण करने वाले समूहों का असली चेहरा उजागर कर दिया है.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: गिरिराज सिंह का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, कहा- 'बिहार आने वाला था धीरज साहू का काला धन'

आपको बता दें कि आगे सुशील मोदी ने कहा कि, ''यदि कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन में साहस है तो उन्हें अपनी सरकार बनने पर धारा 370 की बहाली की घोषणा करनी चाहिए, जो जदयू अपने नेता को पीएम-पद का दावेदार बता रहा है, उसने 2019 में एनडीए का हिस्सा होने की मजबूरी में कश्मीर मुद्दे पर सरकार का समर्थन किया था, लेकिन उनका मन उन्हीं के साथ था, जो खून की नदी बहाने की धमकी दे रहे थे. ये लोग आज भी सुप्रीम कोर्ट के सर्वसम्मत निर्णय का स्वागत करने से मुंह चुरा रहे हैं.'' 

आगे उन्होंने कहा कि, ''धारा-370 को हटाने और सामान्य वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने जैसे प्रमुख विधायी फैसलों पर सुप्रीम कोर्ट के अनुकूल फैसले साबित करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार कानून और संविधान का पालन करते हुए सभी फैसले लेती है. वहीं, संविधान की हत्या का झूठा शोर मचाने वालों के लिए आज शोक का दिन है. धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में 97 फीसदी, सीमा पार घुसपैठ में 90 फीसदी और आतंकी हमलों की घटनाओं में 42.2 फीसदी की कमी आई है.''

वहीं आगे सुशील कुमार मोदी ने कहा कि, ''धारा-370 हटने और प्रायोजित पत्थरबाजी पर शिकंजा कसने से रिकॉर्ड संख्या में करीब 2 करोड़ पर्यटक कश्मीर पहुंचे, जहां खून की नदी बह गई और आजीविका के साधन खिलने लगे, क्या विपक्ष ऐसा कश्मीर नहीं देखना चाहता था ?'' साथ ही आगे उन्होंने कहा कि, ''धारा-370 हटने से आरक्षण के प्रावधान वहां भी लागू हुए और अब बिहार सहित देश-भर के लोग वहां सम्पत्ति खरीद सकते हैं.''

HIGHLIGHTS

  • सुशील कुमार मोदी की बड़ी चुनौती
  • कांग्रेस और विपक्षी गठबंधन को दी चुनौती
  • कहा- 'धारा-370 बहाल करने की घोषणा करे..'

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Sushil Kumar Modi Patna News Latest News of Bihar Politics JDU Patna Breaking News BJP RJD CM Nitish Kumar Nitish Kumar hindi news Bihar News
      
Advertisment