आरा: होमवर्क नहीं करने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई, शरीर पर मिले कई निशान

बिहार के आरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को आरा में होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन पढ़ाने आए शिक्षक ने मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही बच्चे के हाथ और पैर पर जख्म के कई निशान मिले हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar news

छात्र की बेरहमी से पिटाई( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के आरा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां शुक्रवार को आरा में होमवर्क नहीं करने पर ट्यूशन पढ़ाने आए शिक्षक ने मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही बच्चे के हाथ और पैर पर जख्म के कई निशान मिले हैं. आलम यह है कि मासूम ठीक से चल भी नहीं पा रही है. बता दें कि यह मामला शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ले का है, जहां घटना के बाद परिजन बच्चे को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लेकर आये, जहां इलाज के बाद उसे घर भेज दिया गया. घटना के बाद मिली जानकारी के अनुसार घायल छात्र मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी सह सेवानिवृत्त सैनिक राजेंद्र सिंह का 9 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है. वहीं, वह पहली कक्षा का छात्र है, फिलहाल वह टाउन थाना क्षेत्र के मारुति नगर मोहल्ले में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पिछले 24 घंटे में गंगा के पानी में 30 सेमी की वृद्धि, खतरे के निशान से बह रही 15 सेंटीमीटर ऊपर

इधर, घायल छात्र के पिता राजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके घर एक शिक्षिका उनके बच्चे को पढ़ाने आती थी, वह आए दिन किसी न किसी बात पर उसकी पिटाई करती थी. ऐसे में देर शाम जब टीचर घर पर पढ़ाने के लिए बैठी तो देखा कि प्रियांशु ने अपना होमवर्क पूरा नहीं किया है और उन्होंने प्रियांशु की बेरहमी से पिटाई कर दी. उधर, जब शिक्षक द्वारा बच्चों की पिटाई की गयी तो हमने हस्तक्षेप किया.

इस पूरे घटना को लेकर टीचर द्वारा कहा गया था कि, ''उसने उससे पढ़ाई बंद करने को कहा, लेकिन फिर भी वह उसे पढ़ाने आती थी, पढ़ाते समय वह कहता था कि वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर रहा है, जिसके बाद उसने उसकी जमकर बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं, घायल छात्र के पिता राजेंद्र सिंह ने एक शिक्षक पर उनके बच्चे को बेरहमी से पीटने का आरोप लगाया है और यह भी कहा है कि भविष्य में मैं उस शिक्षक को हटा दूंगा.

HIGHLIGHTS

  • आरा के स्कूल में हुआ कांड 
  • होमवर्क नहीं करने पर छात्र की बेरहमी से पिटाई
  • शरीर पर मिले कई निशान

Source : News State Bihar Jharkhand

Bhojpur crime today news Arrah Crime News Arrah police Arrah latest news Arrah News Arrah Bihar News Bihar News
      
Advertisment