/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/13/bettiah-crime-37.jpg)
छात्र की बेरहमी से हत्या( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के बेतिया से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के बेटे आशीष कुमार (14) का अपराधियों ने अपहरण कर लिया. वहीं, अब जानकारी मिली है कि बेटे की हत्या कर दी गई है. अपहृत छात्र का शव गुरुवार की रात करीब 10 बजे कुमार बाग स्टील प्लांट के पीछे स्थित तालाब से बरामद किया गया. बता दें कि पुलिस ने रात में ही शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में गिरफ्तार चार छात्रों में से दो आशीष के सहपाठी हैं, जबकि दो कुमारबाग हाई स्कूल के पूर्व छात्र हैं. वहीं इस घटना के बाद छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: प्रधानाध्यापक ही छात्राओं के साथ करता था छेड़छाड़, ग्रमीणों ने जमकर किया हंगामा
पढ़ाई स्कूल गया था मृतक
आपको बता दें कि 11 अक्टूबर को आशीष अपने स्कूल कुमारबाग हाई स्कूल में पढ़ने गया था. जब वह छुट्टी के बाद भी घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू की गई। उसका बैग और साइकिल स्कूल में ही थी. वहीं शाम करीब सात बजे आशीष के पिता के मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन करने वाले ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी. परिजनों की सूचना पर पुलिस हरकत में आई. साथ ही घटना की जांच करने एसपी डी अमरकेश खुद पहुंचे और छात्रों से पूछताछ की. हालांकि, पुलिस अभी हत्या की वजह का खुलासा नहीं कर रही है.
छात्र को दी दर्दनाक मौत
इसके साथ ही आपको बता दें कि पुलिस गिरफ्तार छात्रों से पूछताछ कर रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, आशीष के दो सहपाठी उसे बुलाकर ले गए थे. वहीं उसी समय कुमार बाग स्टील प्लांट के पीछे दो-तीन अपराधी पहले से मौजूद थे. उन्होंने छात्र को झाड़ी में बांध दिया और बेरहमी से पिटाई की थी. बता दें कि हत्या से पहले आशीष की आंखें फोड़ दी गईं, आशीष के दोनों हाथ बांधकर पीटा गया, पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को तालाब में फेंककर झाड़ी से ढक दिया और भाग गए. उसके बाद आशीष के पिता को फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी थी.
आपको बता दें कि घटना के बाद गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किया है. वहीं सिम मनुआपुल ओपी क्षेत्र के शेख धुरवा के ताहिर हुसैन के नाम से जारी है. ताहिर ने वह सिम तीन माह पहले गिरफ्तार एक अपराधी छात्र को दिया था.
HIGHLIGHTS
- बेतिया में छात्र कि बेरहमी से हत्या
- 4 आरोपी गिरफ्तार
- आगे कि कार्रवाई कर रही पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand