Bihar News: पटना में रफ्तार का कहर, चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को कार ने रौंदा, एक की मौत 3 जख्मी

Bihar News: राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. बुधवार देर रात अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया.

Bihar News: राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. बुधवार देर रात अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Patna Police Road Accident

Bihar News: राजधानी पटना से एक चौंकाने वाली और दुखद खबर सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है. बुधवार देर रात अटल पथ पर वाहन चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में एक महिला कांस्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. फिलहाल पुलिस ने निखिल राज नाम के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisment

रात के वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हुआ हादसा

पटना पुलिस ने बुधवार की रात 10:30 बजे से 12:30 बजे तक अटल पथ पर एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया था. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो कार, जो लगभग 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी, ने नियंत्रण खोते हुए चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिसकर्मी कई फीट हवा में उछलकर दूर जा गिरे.

महिला कांस्टेबल की दर्दनाक मौत, तीन अन्य गंभीर

हादसे के बाद तुरंत घटनास्थल पर हड़कंप मच गया. स्थानीय नागरिकों और अन्य पुलिसकर्मियों ने घायलों को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इलाज के दौरान नालंदा की रहने वाली महिला कांस्टेबल कोमल की मौत हो गई. अन्य घायलों में सब-इंस्पेक्टर दीपके कुमार, एएसआई अवधेश और कांस्टेबल अशोक शामिल हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

मौके से फरार हुआ चालक, जांच में जुटी पुलिस

हादसे के तुरंत बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार समेत कई उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस की ओर से आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन और उसके चालक की पहचान की जा रही है. अब तक दो संदिग्ध कारों को हिरासत में लिया गया है और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

वहीं निखिल राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. निखिल राज ही ये कार चला रहा था. निखिल के अलावा दो अन्य लोग भी कार में सवार थे हालांकि वह पीछे बैठे थे. निखिल राज को लेकर कहा जा रहा है कि वह 15 दिन पहले मध्य प्रदेश से बिहार आया था. 

शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना ने राजधानी पटना की सुरक्षा व्यवस्था और सड़क सुरक्षा प्रबंधन पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिसकर्मी जो जनता की सुरक्षा के लिए दिन-रात काम करते हैं, खुद कितने सुरक्षित हैं, यह हादसा इस सवाल को सामने लाता है. तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने की ज़रूरत को अब और भी गंभीरता से लिया जाना चाहिए.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी लोगों में आक्रोश देखने को मिल रहा है. लोग मांग कर रहे हैं कि दोषी चालक को सख्त सजा दी जाए और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए सरकार विशेष उपाय करे. फिलहाल घायल पुलिसकर्मियों का इलाज जारी है और पुलिस विभाग इस गंभीर हादसे की हर पहलू से जांच कर रहा है.

Bihar News patna police Latest Bihar News in Hindi patna police news bihar News bihar Latest news Patna Road Accident Bihar News Breaking Bihar News Crime News
      
Advertisment