एक साल पहले उत्तर प्रदेश से एक प्रशासनिक अधिकारी ज्योति मौर्या के मामले ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं. इस बार इसके बिल्कुल उलट प्रकरण बिहार के शेखपुरा से सामने आया है, जिसमें एक कमाऊ पत्नी ने पति को अपने ही खर्चों पर पढ़ाकर इंजीनियर बना दिया. लेकिन अब वही कथित तौर पर बेवफा निकल गया.
बताया जा रहा है इंजीनियर पति उसे अपनी पत्नी तक मानने को तैयार नहीं है. पीड़ित पत्नी का नाम सविता कुमारी है और पति का नाम प्रवीण है. पीड़िता ने गुरुवार को शेखपुरा के महिला हेल्पलाइन में लिखित आवेदन देकर पति के खिलाफ शिकायत दी है.
पति को भेजा नोटिस
महिला हेल्पलाइन की अधिकारी अमृता दयाल ने बताया कि पत्नी की शिकायत पर उसके पति को नोटिस भेजा गया है. पहले दोनों की काउंसलिंग की जाएगी, उसके बाद अगर इतने से मामला नहीं सुलझता तो केस पुलिस के हवाले किया जाएगा.
ये है पूरा प्रकरण
अधिकारी अमृता दयाल ने विस्तार से बताया अरियरी के बेलछी की सविता कुमारी और हुसैनाबाद के प्रवीण कुमार की लव स्टोरी की शुरुआत 2017 से हुई थी. कोचिंग में पढ़ाते हुए दोनों एक-दूसरे के करीब आए. यह रिश्ता प्रेम में बदला और 2021 में दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. इसके बाद दोनों दिल्ली चले गए, जहां प्रवीण ने सविता को प्राइवेट जॉब पर लगवा दिया.'
प्रवीण ने पत्नी से इंजीनियरिंग गकरने की इच्छा जाहिर की. पत्नी सविता राजी भी हो गई और कहा कि वो अपनी ही कमाई पति प्रवीण को पढ़ाएंगी. पति ने दिल्ली छोड़कर बिहार के नालंदा स्थित एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला लिया, जिसके लिए सविता से पढ़ाई का खर्च मंगवाया. वह दिल्ली में मेहनत कर अपनी कमाई प्रवीण को भेजती रहीं ताकि वो अपनी इंजीनियरिंग पूरी कर सके.
अक्टूबर से तोड़े कनेक्शन
महिला हेल्पलाइन की अधिकारी ने आगे बताया कि जून 2024 में प्रवीण ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली. इसके बाद उसने सविता को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया और कहा कि वह दूसरी शादी करेगा. सविता का कहना है कि अक्टूबर से पति प्रवीण ने बातचीत करना बंद कर दिया.
फिलहाल, सविता ने इस पूरे मामले की शिकायत शेखपुरा महिला हेल्पलाइन में दर्ज करवा दी है. उन्होंने न्याय की मांग करते हुए बताया कि प्रवीण ने उसे धोखा दिया है और उन्हें छोड़ने की बात कर रहा है, जिसपर महिला हेल्पलाइन ने बताया कि मामले की तफ्तीश के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.