/newsnation/media/post_attachments/images/2023/10/23/nawada-crm-76.jpg)
हत्या से फैली सनसनी( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
Bihar Crime News: नवरात्रि का पवित्र महीना चल रहा है और हर तरफ दुर्गा पूजा को लेकर काफी उत्साह है. इसी बीच बिहार के पूर्णियां से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां पूर्णिया के बायसी थाने के बागडोब गांव में शकील नाम के शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद सुबह लोगों ने गांव के बाहर एक खेत में शकील का शव देखा. उसके चेहरे और शरीर पर कई जगह चाकू के घाव थे. बता दें कि घटना की जानकारी मिलते ही बायसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: Durga Puja 2023: 60 साल पुराना है मां दुर्गा का यह मंदिर, यहां पूरी होती है भक्तों की हर मनोकामना; जानें
आपको बता दें कि इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने मौके पर एक शराब की बोतल और कुछ अन्य सामान भी बरामद किया है. घटना पर मौजूद स्थानीय लोगों के मुताबिक, आपसी दुश्मनी के कारण किसी ने उसकी हत्या कर दी है. फिलहाल जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हत्या किसने और किस वजह से की है. पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है.
यह भी पढ़ें: फूलों से सजा मां मुंडेश्वरी के दरबार, नवरात्रि में यहां दूर-दूर से आते हैं श्रद्धालु
यह भी पढ़ें: बिहार का कुख्यात अपराधी बंटी खान पटना में गिरफ्तार, 24 साल से पुलिस कर रही थी तलाश
वहीं इस घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि, ''एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. हत्या के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.'' फिलहाल इस घटना को लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
HIGHLIGHTS
- पूर्णिया में दिनदहाड़े हत्या से फैली सनसनी
- परिजनों में मचा कोहराम
- जांच में जुटी पुलिस
Source : News State Bihar Jharkhand