बर्फ की चादर में छिपा सासाराम-रोहतास, VIDEO देख लें कश्मीर की फीलिंग

बिहार के बदलते मौसम ने एक तरफ गर्मी से लोगों को राहत दी है तो दूसरी तरफ किसानों को परेशानी हो रही है. बिहार के सासाराम समेत रोहतास के कई हिस्सों में मंगलवार यानी आज सुबह से ही मौसम खराब रहा, फिर दोपहर को पहले तेज बारिश हुई, फिर जोरदार ओले पड़े.

बिहार के बदलते मौसम ने एक तरफ गर्मी से लोगों को राहत दी है तो दूसरी तरफ किसानों को परेशानी हो रही है. बिहार के सासाराम समेत रोहतास के कई हिस्सों में मंगलवार यानी आज सुबह से ही मौसम खराब रहा, फिर दोपहर को पहले तेज बारिश हुई, फिर जोरदार ओले पड़े.

author-image
Ritu Sharma
New Update
weather update today

बिहार के बदलते मौसम( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के बदलते मौसम ने एक तरफ गर्मी से लोगों को राहत दी है तो दूसरी तरफ किसानों को परेशानी हो रही है. बिहार के सासाराम समेत रोहतास के कई हिस्सों में मंगलवार यानी आज सुबह से ही मौसम खराब रहा, फिर दोपहर को पहले तेज बारिश हुई, फिर जोरदार ओले पड़े. करीब आधे घंटे तक लगातार ओले गिरते रहे. बता दें कि दोपहर करीब 1:30 बजे बारिश शुरू हुई जो कुछ ही देर में ओलावृष्टि में बदल गई. फिर लगातार बर्फ के बड़े-बड़े टुकड़े पड़ने लगे. जिसके कारण वहां के लोग परेशान हो गए. शहर के कई हिस्सों में बारिश के साथ इतने ओले गिरे कि सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई, लोग ओलावृष्टि का वीडियो बनाने लगे तो बच्चे बर्फ के टुकड़े चुनने लगे. ओलावृष्टि के दौरान सड़क पर सन्नाटा पसरा रहा, जो करीब आधे घंटे तक ये नजारा बना रहा, पहले बर्फबारी हुई और फिर बारिश रुक गई. रोड पर पड़े बर्फ के चादर को देख लोगों ने कहा कि सासाराम को आज पूरा शिमला जैसा बन गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: हाई वोल्टेज तार में फंसे पेड़ को हटाने के लिए जमीन से 50 फीट ऊपर चढ़ा युवक, देख हर कोई रह गया दंग

ओलावृष्टि से शिमला बना बिहार

आपको बता दें कि बारिश के बाद अब ओलावृष्टि से बिहार के तापमान में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. फिलहाल बिहार में ठंडक बढ़ गई है. बता दें कि बदलते मौसम के चलते फसलों को काफी नुकसानहो रहा है.कृषि प्रधान जिले रोहतास में चैत्र माह में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी से फसलों को नुकसान पहुंचा है. गेहूं के साथ-साथ दलहन, तिलहन के साथ ही आम और सब्जियों की खेती को भी नुकसान पहुंचा है.

कृषि केंद्र बिक्रमगंज के वैज्ञानिक आरके जलज ने बताया कि, ''बारिश के बाद हुई ओलावृष्टि से फसल को भारी नुकसान हुआ है, आज की ओलावृष्टि से सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं को हुआ है. दलहन-तेलहन, चना-मसूर और खेसारी की फसल प्रभावित होगी. सब्जियों में टमाटर और प्याज की फसल को नुकसान हुआ है। जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि जिले भर से अभी रिपोर्ट नहीं आई है, रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जाएगा.''

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News hindi news Bihar Weather News Bihar Weather Update Today Bihar Weather Bihar weather forecast Breaking Sasaram Bihar weather alert
      
Advertisment