/newsnation/media/post_attachments/images/2023/12/09/nitish-kumar-15.jpg)
Nitish Kumar( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Politics News: एक तरफ बिहार की सियासत दिन-ब-दिन गर्म होती दिख रही है, वहीं दूसरी तरफ 3 दिसंबर को चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए. इन चुनावों में बीजेपी ने तीन राज्यों में बहुमत से जीत हासिल की, जहां तेलंगाना में कांग्रेस अपनी सरकार बनाने में सफल रही है. वहीं तीन राज्यों में हार के बाद कांग्रेस को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है. साथ ही जदयू और राजद समेत कई पार्टी नेताओं ने कांग्रेस की हार के लिए उसके अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस खुद को मजबूत साबित करने की कोशिश करती रही और भारत गठबंधन से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ी. वहीं, इन चुनावों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा, जिसके बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में भारत गठबंधन को चलाने की मांग उठने लगी, जिस पर सुधाकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस हारी नहीं है, कांग्रेस का जनाधार है. अभी भी बरकरार है. वहीं राजद विधायक सुधाकर सिंह ने कांग्रेस का साथ देते हुए कहा कि, ''हार जीत होती रहती है, लेकिन कांग्रेस की जनाधार अभी भी कायम है.''
यह भी पढ़ें : अश्विनी चौबे का नीतीश कुमार पर बड़ा हमला, कहा- सनातन शक्ति को तोड़ना चाहते हैं
आपको बता दें कि तीन राज्यों में कांग्रेस को मिली हार और बीजेपी की जीत को लेकर सुधाकर सिंह ने कहा है कि, ''छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत हुई है अलग बात है, लेकिन कांग्रेस के जनाधार में कोई कमी नहीं आई है, वोट प्रतिशत में ज्यादा कमी नहीं आई है, हार-जीत कोई मायने नहीं रखती, कांग्रेस का जनाधार अभी भी बरकरार है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस के प्रति जनता की राय नहीं बदली है, सिर्फ बीजेपी ने ही कांग्रेस के विरोध को एकजुट किया है. कांग्रेस का जनमत एक प्रतिशत भी कम नहीं हुआ है, वे सिर्फ सत्ता में आये हैं.'' वहीं बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सभी क्षेत्रीय पार्टियों ने मिलकर इंडिया अलायंस बनाया है. इस गठबंधन की तीन बैठकें हो चुकी हैं. हालांकि अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि इस गठबंधन का संयोजक कौन होगा.
वहीं आपको बता दें कि, जब कांग्रेस तीन राज्यों में हार गई तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने सभी नेताओं को फोन किया और 6 दिसंबर को चौथी बैठक बुलाई. इस बैठक में कई क्षेत्रीय पार्टी प्रमुख शामिल नहीं हो पाए, जिसके चलते यह बैठक स्थगित कर दी गई और सभी पार्टी नेताओं के साथ समन्वय बैठक की गई. वहीं बैठक स्थगित होने के संबंध में सुधाकर सिंह ने कहा कि, ''बैठक की तिथि तय नहीं हुई है. उस दिन कैजुअल बैठक हुई, ताकि तय किया जा सके की अगली बैठक अब की जाएगी और बैठक में तय हुआ है कि 18 से 20 तारीख के बीच किसी वक्त बैठक हो सकती है, जिसमें पार्टी का शीर्ष नेतृत्व शामिल होगा.''
वहीं आपको बता दें कि पिछले दिनों रेवंत रेड्डी द्वारा दिए गए बयान को लेकर सुधाकर सिंह उनका समर्थन और बचाव करते हुए कहा कि, ''निश्चित रूप से सीएम द्वारा राज्य का नाम लेकर डीएनए की बात करना गलत है, लेकिन उन्होंने जाति का नाम नहीं लिया है. यह गलत अफवाह फैलाई जा रही है.'' आगे उन्होंने कहा कि, ''बीजेपी इस मामले पर सवाल उठा रही है, जबकि बीजेपी सरकार में बिहारियों को सबसे ज्यादा प्रताड़ित किया गया है.''
HIGHLIGHTS
- Nitish Kumar के सपनों पर RJD ने फेरा पानी
- कहा - कांग्रेस को लेकर कही बड़ी बात
- लोकसभा चुनाव को लेकर भी किया टिप्पणी
Source : News State Bihar Jharkhand