बेगूसराय: गैंगरेप-मर्डर के आरोपी के घर की खुदाई कर पुलिस ने जुटाए सबूत, जानें पूरी खबर

बेगूसराय में नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में ग्रामीण लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मुख्य आरोपी गुड्डु सिंह अपने घर में कम उम्र की लड़कियों को लाता था और वो गुड्डू सिंह के घर पर आती तो थीं, लेकिन उसके बाद वो कहां चली जाती थीं.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
crimebegusraii

गैंगरेप-मर्डर( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के बेगूसराय से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में ग्रामीण लगातार आरोप लगा रहे हैं कि मुख्य आरोपी गुड्डु सिंह अपने घर में कम उम्र की लड़कियों को लाता था और वो गुड्डू सिंह के घर पर आती तो थीं, लेकिन उसके बाद वो कहां चली जाती थीं. पता भी नहीं चला कि तहखाने से बच्ची का शव मिलने के बाद ग्रामीणों की मांग पर पुलिस और एफएसएल की टीम ने मुख्य आरोपी के घर के तहखाने में 12 जगहों पर 10 से 12 फीट तक खुदाई की. वहीं, खुदाई के दौरान ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों को उम्मीद थी कि तहखाने की खुदाई के बाद गलत कामों का कच्चा चिट्ठा सामने आएगा, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन पहले लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रशासन से बेसमेंट खोदने की मांग की थी, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और बेसमेंट की खुदाई कराई. इस मामले को लेकर तेघड़ा डीएसपी डॉ. रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि, शक के आधार पर बेसमेंट में 12 से ज्यादा जगहों पर खुदाई की गई, लेकिन वहां से ऐसा कुछ नहीं मिला. फिलहाल खुदाई नहीं होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि, अगर वरिष्ठ अधिकारी दोबारा खुदाई का निर्देश देंगे तो रणनीति बनायी जाएगी.

Advertisment

इसके साथ ही इधर, एसपी योगेन्द्र कुमार मुख्य आरोपी के घर पर चल रही खुदाई की पल-पल की अपडेट ले रहे थे. ग्रामीणों का बार-बार आरोप था कि तहखाने की खुदाई के बाद और भी राज सामने आ सकते हैं, लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगी है. पुलिस की टीम लगातार काम कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 5 दिनों के लिए अलर्ट जारी

मर्डर के बाद जमीन में दफनाया

आपको बता दें कि 24 जुलाई को 10 साल की बच्ची मेहंदी का पत्ता तोड़ने के लिए पड़ोसी गुड्डु सिंह के घर के परिसर में गई थी, जिसके बाद बच्ची घर नहीं लौटी और काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची की तलाश की गई, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची नहीं मिली. इसके साथ ही लड़की के भाई ने परिजनों को बताया था कि, उसने गुड्डु सिंह के तहखाने से अपनी बहन की चीख सुनी थी. इसे लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस पर दबाव बनाया. बता दें कि 27 जुलाई को पुलिस ने बेसमेंट की खुदाई कर 10 फीट नीचे से बच्ची का शव बरामद किया था. बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने गुड्डु सिंह समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

HIGHLIGHTS

  • गैंगरेप-मर्डर के आरोपी के घर की खुदाई 
  • पुलिस ने सबूत की तलाश में 12 जगहों पर की खुदाई 
  • लड़कियां लाने का लगा था आरोप

Source : News State Bihar Jharkhand

Begusarai Hindi News Begusarai Crime News Begusarai Police Begusarai Crime Begusarai News Begusarai News Today Bihar Breaking News
      
Advertisment