पानी की किल्लत से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले चार महिने से पंप खराब होने से हजारों की आबादी के बीच जलसंकट गहरा गया है. लोगों ने बताया कि बोरिंग खराब होने से किसी घर को पानी नहीं मिल रहा है. बिहार के मुजफ्फरपुर में नल-जल व्यवस्था फेल हो गई है. लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं. भीषण गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान दिख रहे हैं. पानी के लिए लोग खाली बाल्टी लेकर कतार में लगे हैं, लेकिन उन्हें पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है.
खाली बाल्टी लेकर कतार में लगे लोग
मामला मुजफ्फरपुर के चंदवारा पंप हाउस का है. जिसके खराब होने के बाद जलापूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है. जलापूर्ति व्यवस्था ठप होने से इलाके में पानी की भारी किल्लत हो गई है. पम्प खराब हुए चार महीने बीत गए, लेकिन पम्प अभी तक ठीक नहीं हुआ है. पानी की किल्लत होने से उमसभरी गर्मी से परेशान लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पंप हाउस पहुंच गए. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा किया और पंप हाउस में मौजूद निगम के स्टाफ को भला-बुरा कहते हुए जमकर कोसा. लोगों का आरोप है कि गर्मी शुरु होने के बाद पानी की सप्लाई चार महीनों से बंद है. बार-बार कहने के बावजूद तकनीकी गड़बड़ी ठीक नहीं होने से लोगों के सामने पीने के पानी का संकट खड़ा हो गया है.
नसीब नहीं हो रहा पानी
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि लोगों के घर में पानी की कमी के चलते खाना नहीं बन पा रहा है. बच्चों को नहाए महीना हो गया, लेकिन हमारी परेशानी की ओर ध्यान देने वाला कोई नहीं है. वहीं, मौके पर मौजूद निगम कर्मी ने खराबी को जल्दी ठीक करने का आश्वासन भी दिया, पर लोगों की नाराजगी कम नहीं हुई.
रिपोर्ट : चंद्रमनी
HIGHLIGHTS
- भीषण गर्मी में पानी के लिए हो रहे परेशान
- खाली बाल्टी लेकर कतार में लगे लोग
- नसीब नहीं हो रहा पानी
- चंदवारा पंप हाउस हुआ खराब
Source : News State Bihar Jharkhand