/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/10/madhubani-news-crime-99.jpg)
पुलिस पर लाठियों से हमला( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के मधुबनी से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां अपराधियों के साथ-साथ आम लोगों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है, तभी से पुलिस पर हमले की खबरें किसी न किसी जिले से आ ही जाती हैं. ताजा मामला अब राज्य के मधुबनी जिले से सामने आया है. जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के चकदह मंसूरी टोला में शनिवार की रात कोर्ट वारंट पर गिरफ्तारी के लिए पहुंची राजनगर थाने की छापेमारी टीम पर वारंटी के परिजन व आसपास के लोग टूट पड़े. लोगों ने पुलिस का पीछा किया और गश्ती वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस घटना में पुनी सुनील कुमार, पुनी आदित्यनाथ सिंह और शनि राधाकृष्ण प्रसाद घायल हो गए. साथ ही तीनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज राजनगर सीएचसी में कराया गया.
आपको बता दें कि इस घटना के संदर्भ में राजनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि, ''चकदह मंसूरी टोला निवासी मो. अली पुलिस पर हमले से हुई अफरातफरी का फायदा उठाकर फरार हो गया.'' इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''राजनगर थाने में पुनी सुनील कुमार के बयान पर कोर्ट वारंट मो अली सहित 15 ज्ञात और 25-30 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.''
यह भी पढ़ें: Bihar Cabinet: नई शिक्षक भर्ती नियमावली पर मुहर, 3 लाख पदों पर होगी बहाली; सरकार ने किया 10 लाख नौकरियों का वादा
अब तक दो आरोपी गिरफ्तार
साथ ही आपको बता दें कि वहीं दो आरोपी चकदाह मंसूरी टोला निवासी मो. अनवर और मो निसार को गिरफ्तार किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''नामजद आरोपितों पर कोर्ट वारंटी मो.अली को भगा दिए जाने का आरोप है. छापेमारी दल में पुआनी सुनील कुमार, आदित्यनाथ सिंह और अभिमन्यु शर्मा और सनी राधाकृष्ण प्रसाद सहित सशस्त्र बल शामिल थे.'' इधर, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि, ''वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस का पीछा कर वाहन क्षतिग्रस्त करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.''
HIGHLIGHTS
- बिहार में लाठी-डंडा के साथ पुलिस पर टूटे लोग
- वारंटी को गिरफ्तार करने पहुंची थी टीम
- तीन पुलिस जवान घायल
Source : News State Bihar Jharkhand