जहानाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, घर लौट रही महिला की मौत

बिहार के जहानाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां भाई के साथ राखी मनाकर ससुराल लौटते समय एक बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि इन दिनों सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
accident

दर्दनाक सड़क हादसा( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के जहानाबाद से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां भाई के साथ राखी मनाकर ससुराल लौटते समय एक बहन की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बता दें कि इन दिनों सड़क हादसों में बढ़ोतरी हो रही है. इसी कड़ी में एक महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई. इस घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला अपने भाई को राखी बांधकर ससुराल लौट रही थी. इसी बीच अहियासा से जफरा जाने के दौरान डहरपुर के पास सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी.

Advertisment

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक, घटना मखदुमपुर थाना क्षेत्र की है, जहां डहरपुर के पास बाइक से आमने-सामने की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. बता दें कि, घायल महिला को परिजनों द्वारा जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें: 'देश मांगे नीतीश', INDIA की बैठक से पहले मुंबई की सड़कों पर JDU ने लगाए पोस्टर

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार के 19 जिलों में आज हो सकती है बारिश, वज्रपात की भी संभावना; जानें

घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि, ''वह पटना जिले के अहियासा से राखी बांध कर अपने ससुराल मखदुमपुर लौट रही थी, तभी यह हादसा हो गया. इस घटना के बाद परिजन रोने-बिलखने लगे.'' वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. साथ ही इस घटना की जांच भी कर रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में आज होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने 17 जिलों में जारी किया अलर्ट

यह भी पढ़ें: One Nation One Election पर सरकार को समर्थन देने का चिराग पासवान का ऐलान, कही बड़ी बात

HIGHLIGHTS

  • जहानाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा
  • घर लौट रही महिला मौत
  • परिजनों में मचा कोहराम

Source : News State Bihar Jharkhand

Jehanabad Police Bihar Today News Jehanabad Breaking News Jehanabad Accident News Jehanabad News Jehanabad crime news
      
Advertisment