जब जन्म देने वाली मां ने नवजात को झाड़ियों में फेंका तो पराया बना बच्चे का मसीहा, पढ़ें पूरी खबर

बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां ज्ञान की नगरी कहे जाने वाले बोधगया से सटे भगवानपुर गांव के तालाब स्थित झाडी में बदहाली की स्थिति में दो दिन की बच्ची के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां ज्ञान की नगरी कहे जाने वाले बोधगया से सटे भगवानपुर गांव के तालाब स्थित झाडी में बदहाली की स्थिति में दो दिन की बच्ची के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
gaya crimenews

नवजात को झाड़ियों में फेंका( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के गया से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां ज्ञान की नगरी कहे जाने वाले बोधगया से सटे भगवानपुर गांव के तालाब स्थित झाडी में बदहाली की स्थिति में दो दिन की बच्ची के मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. उधर, झाड़ियों में बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वह मौजूद लोगों ने डायल 112 को फोन कर जानकारी दी तो देर रात तक अस्पताल में बच्ची को गोद लेने के लिए डेरा डाले रहे. हालांकि इस मामले में पुलिस का कहना है कि, गोद लेने की प्रक्रिया जिला प्रशासन के स्तर पर पूरी हो चुकी है. वहीं से इस बच्ची को किसी को गोद दिया जा सकता है. फिलहाल बच्ची को चाइल्डलाइन भेज दिया गया है, वह स्वस्थ और सुरक्षित है और पूरी जानकारी एसएसपी आशीष भारती को दे दी गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: पटना में नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत, रेप के बाद पेड़ से बांध कर भागे चार आरोपी

आपको बता दें कि बच्ची को झाड़ी से निकालकर पुलिस व अस्पताल ले जाने वाले भगवानपुर के अता अंसारी का कहना है कि घर के बगल में तालाब के पास झाड़ है. सोमवार की देर शाम जब उस झाड़ी से किसी लड़की के रोने की आवाज सुनाई दी तो हम लोग घनी झाड़ी के बीच जांच करने गए तो उसमें एक छोटी सी बच्ची मिली, वह रो रही थी. उसकी नाभी के पास से खून भी निकल रहा था. इस पर आनन-फानन में उसे कपड़े में लपेटकर गांव के एक चिकित्सक के पास ले गए, वहां से उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, इस बीच डायल 112 को भी सूचना दी गई और वह भी अस्पताल पहुंच गया.

बच्ची को ये लोग लेना चाहते हैं गोद 

साथ ही आपको बता दें कि इस मामले में अता अंसारी का कहना है कि, ''हमलोग यहां उस बच्ची को गोद लेने के लिए बैठे हैं. हमने उसकी जान बचाई है तो हम लोग ही उसे पालेंगे. बच्चे की परवरिश कौन करेगा, इस सवाल पर अंसारी ने कहा कि उनकी मौसी के कोई बच्चा नहीं है, इसलिए उनकी बुआ बच्चे को गोद लेना चाहती हैं. यही वजह है कि हमलोग सभी अस्पताल में बच्ची का इंतजार कर रहे हैं. अंसारी का यह भी कहना है कि जब युवती झाड़ी से बच्ची को लेने गई तो वहां कई लोग मौजूद थे लेकिन कोई उसकी जान बचाने के लिए आगे नहीं बढ़ रहा था.'' वहीं अंसारी का कहना है कि, ''एक सोनी मैम भी बच्ची को गोद लेने की जिद पर अड़ी है, जबकि अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को विधिवत सूचना देकर मंगलवार को बच्ची को चाइल्ड लाइन बोधगया को सौंप दिया.'' इन सारे मामलों को लेकर एसएसपी आशीष भारती ने कहा कि, ''बच्चे को चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया है, वहीं फिलहाल उस बच्ची की देखभाल की जाएगी.''

HIGHLIGHTS

  • झाड़ी में मिली एक दिन की बच्ची
  • रात भर बच्ची को गोद लेने के लिए इंतजार करता रहा फारिता शख्स
  • मेडिकल जांच के बाद चाइल्ड लाइन भेजी गई बच्ची 

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Bihar Hindi News Hindi News News in Hindi Bihar Breaking News Gaya crime Bihar Gaya
      
Advertisment