सावधान: एक बार फिर पटना में चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक, दुकान से 2 लाख रुपये लेकर फरार

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गैंग सक्रिय हो गया है. इस गिरोह के लोग चड्डी और बनियान पहनकर दुकानों में चोरी करते हैं.

बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गैंग सक्रिय हो गया है. इस गिरोह के लोग चड्डी और बनियान पहनकर दुकानों में चोरी करते हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
crime patna news

चड्डी-बनियान गिरोह का आतंक( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, दरअसल पटना में एक बार फिर से चड्डी बनियान गैंग सक्रिय हो गया है. इस गिरोह के लोग चड्डी और बनियान पहनकर दुकानों में चोरी करते हैं. ताजा मामला चांदनी मार्केट का है जहां यह गिरोह एक दुकान में चोरी कर मौके से फरार हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के चांदनी बाजार में चड्डी बनियान गिरोह ने देर रात एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में घुसकर काउंटर से दो लाख रुपये उड़ा ले गए. हालांकि चोरी की ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. बता दें कि पिछले साल भी पटना के राजा बाजार स्थित एक कपड़े की दुकान में चड्डी बनियान गिरोह ने दुकान के कैश काउंटर से लाखों रुपये की चोरी की थी. उस समय चड्डी बनियान गिरोह के सदस्य दुकान में लगे वेंटिलेटर के रास्ते से अंदर घुसे थे.

Advertisment

आपको बता दें कि इस मेगा मार्ट में गिरोह के सदस्यों ने न सिर्फ कैश लूटा था बल्कि अपने पसंद के कपड़े भी चुरा लिए थे. इसके साथ ही चुन्नीलाल मेगा मार्ट के प्रबंधक सुभाष अग्रवाल ने चोरों के खिलाफ एयरपोर्ट थाने में तहरीर दी थी. हालांकि यह गिरोह काफी समय से पटना में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना बंद कर चुका था, लेकिन अब एक बार फिर इस गिरोह की सक्रियता से पटना पुलिस की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं. साथ ही बता दें कि इससे पहले मुंबई और भोपाल में भी चड्डी-बनियान गैंग का आतंक सामने आ चुका है. मुंबई पुलिस ने 3 ऐसे चोरों को पकड़ा था जो चड्डी-बनियान पहनकर बंद घरों में चोरी करते थे.

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर: सरकारी स्कूल की मैडम साहिबा का कारनामा, चिलचिलाती धूप में सिर पर किताबें ढोने को मजबूर हुए बच्चे

HIGHLIGHTS

  • पटना में एक बार फिर चड्डी-बनियान गैंग का आतंक
  • दुकान से 2 लाख रुपये लेकर हुए फरार
  • जांच में जुटी बिहार पुलिस  

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar News Patna News Crime Patna Hindi News Bihar Breaking News Bihar Crime News Chaddi Baniyan patna Robbers Chaddi Baniyan gang
Advertisment