बिहार : पूर्व नक्सली मदन यादव हत्या मामले में पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार

बीते 19 अगस्त की सुबह से करीब 9 बजे पूर्व अपने चालक छोटू कुमार भलुई निवासी के साथ मननपुर बाजार स्थिति एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया हुआ था, तभी बाइक से आए आधा दर्जन नक्सलियों ने दोनों युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर दोनो को एके 47 की गोलियों से छलनी कर दिया.

बीते 19 अगस्त की सुबह से करीब 9 बजे पूर्व अपने चालक छोटू कुमार भलुई निवासी के साथ मननपुर बाजार स्थिति एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया हुआ था, तभी बाइक से आए आधा दर्जन नक्सलियों ने दोनों युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर दोनो को एके 47 की गोलियों से छलनी कर दिया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
बिहार : पूर्व नक्सली मदन यादव हत्या मामले में पुलिस ने 1 को किया गिरफ्तार

गिरफ्तार विनोद यादव (फाइल फोटो)

बिहार में पूर्व नक्सली व वर्तमान ठीकेदार मदन यादव और चालक छोटू हत्या मामले में पुलिस ने जमुई से एक आरोपी को गिरफ़्तार किया है. बताया जा रहा है कि लखीसराय जिले के चानन थाना अंतर्गत निमियाटॉड गांव निवासी और पूर्व नक्सली मदन यादव बीते 19 अगस्त की सुबह से करीब 9 बजे पूर्व अपने चालक छोटू कुमार भलुई निवासी के साथ मननपुर बाजार स्थिति एक चाय की दुकान पर चाय पीने गया हुआ था, तभी बाइक से आए आधा दर्जन नक्सलियों ने दोनों युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर दोनो को एके 47 की गोलियों से छलनी कर दिया.

Advertisment

अब हत्या के चार दिन बीत जाने के बाद लखीसराय पुलिस ने जमुई पुलिस की मदत से सदर थाना इलाके के बोधवन तालाब चौक के समीप से सोनो प्रखंड के सारेवाद गांव निवासी कालेश्वर यादव के पुत्र विनोद यादव उर्फ बिंदु यादव को गिरफ़्तार किया है. जिसे पूछताछ के लिए लखीसराय ले जाया गया है. हालांकि इस बात की पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है.

यह भी पढ़ें- बिहार में मदरसों के लिए मकान बनाएगी सरकार

विनोद यादव के परिजनों का आरोप साजिश के तहत किया गया गिरफ्तार

विनोद की गिरफ़्तारी के बाद उसके छोटे भाई गोलू कुमार ने बताया कि उसके भाई को 2016 में चरका पत्थर थाना इलाके के दुधनिया गांव निवासी हेमन यादव हत्याकांड मामले में शाजिस के तहत नामजद अभियुक्त बना दिया गया था.

जिसको लेकर वह 11 माह तक जमुई मंडल कारा में बंद रहा, जो फिलहाल जमानत पर था और वो डेढ़ माह से जिले के बोधवन तालाब चौक स्थित एक किराए के मकान में अपने परिवार के साथ रह रहा था. विनोद के छोटे भाई गोलू ने बताया कि वह ट्रक चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था. जिसे गुरुवार की सुबह 5 बजे बोधवन तालाब से बिठालपुर जाने बाली सड़क पर मोर्निंग वॉक करते समय एक बिना नंबर वाली सादे रंग की स्कार्पियो में आए पुलिस के जवानों द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया.

हालांकि इस दौरान उनके साथ वॉक कर रहे रिटायर्ड आर्मी जवान व अन्य लोगों ने गिरफ़्तार करने आए पुलिस अधिकारियों से युवक का आरोप जानने की कोशिश की पर उन लोगों ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया.

Source : गौतम

Bihar News Bihar bihar police Naxali Attack Naxal Attack in bihar
      
Advertisment