Bihar News: तीन बड़ी वारदातों से दहला मुजफ्फरपुर, दहशत में लोग, जांच में जुटी पुलिस

बिहार का मुजफ्फरपुर भी आज एक के बाद एक तीन वारदातों से दहला गया. पहली वारदात मुजफ्फरपुर के बरूराज गांव में हुई, जहां दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई.

author-image
Jatin Madan
New Update
Muzaffarpur News

एक के बाद एक तीन वारदातें.( Photo Credit : News State Bihar Jharakhand)

बिहार का मुजफ्फरपुर भी आज एक के बाद एक तीन वारदातों से दहला गया. पहली वारदात मुजफ्फरपुर के बरूराज गांव में हुई, जहां दो पक्षों के बीच जमकर झड़प हो गई. दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी डंडे चले और मारपीट में एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए. वहीं, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं. दूसरा मामला मनियारी का है, जहां अपराधियों की फायरिंग से दहशत फैल गई और तीसरी वारदात रामपुहरी थाना क्षेत्र की है, जहां एक किराना व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Advertisment

मुजफ्फरपुर के बरूराज गांव में दो पक्षों के बीच झड़प

एक वारदात आज सुबह की बताई जा रही है. मुजफ्फरपुर के बरूराज थाना इलाके के बरूराज गांव में दो पक्षों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. सीसीटीवी में रिकॉर्ड तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला किया जा रहा है. हमले में घायल लोगों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि पूरा विवाद CCTV लगाने को लेकर है. सीसीटीवी लगाने के विरोध करने पर ये पूरा विवाद शुरू हुआ. पीड़ित युवक ने बताया कि आपसी विवाद के चलते पड़ोस के ही रहने वाले एक ही परिवार के कई लोगों ने मिलकर मेरे घर वालों को बुरी तरह पिटाई कर दी. मेरे भाई को सिर में गहरी चोट लगी है. माता-पिता को भी बेरहमी से पीटा गया है.

ये भी पढ़ें-NS Explainer: राहुल को 'मजबूत' करेंगे लालू, नीतीश को 'कुछ नहीं चाहिए', ममता दीदी 'अलग', UP में सपा-बसपा का मेल नहीं, बड़ा सवाल-कैसे बनेगी 2024 की बात?

बाइक सवार 4 बदमाशों ने की फायरिंग

वहीं, मुजफ्फरपुर एक बार फिर गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है. मामला मनियारी थाना इलाके का है. जहां मोहम्मदपुर मुबारक पंचायत के मथुरापुर पोखर के पास दो बाईक पर सवार 4 बदमाशों ने हवाई फायरिंग की है. फायरिंग के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं, इलाके की घेराबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए सघन वाहन जांच अभियान भी शुरू कर दिया गया है. पुलिस ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है.

गोली मारकर किराना व्यवसायी की हत्या

वहीं, मुजफ्फरपुर में किराना व्यवसायी की हत्या भी आज की गई. बताया जा रहा है कि सोई अवस्था में ही गोली मारकर किराना व्यवसायी को मौत के घाट उतार दिया गया. वारदात रामपुरी थाना क्षेत्र के मझौलिया इलाके की है. वारदात के बाद आरोपी बड़ी आसानी से मौके से फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

HIGHLIGHTS

  • मुजफ्फरपुर के बरूराज गांव में दो पक्षों के बीच झड़प
  • बाइक सवार 4 बदमाशों ने की फायरिंग
  • गोली मारकर किराना व्यवसायी की हत्या

Source : News State Bihar Jharkhand

bihar police muzaffarpur crime news Bihar News Bihar Breaking Muzaffarpur Police muzaffarpur-news Bihar News
      
Advertisment