/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/10/crime-supaul-43.jpg)
दहेज का मामला ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के सुपौल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां एक नवविवाहिता की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. बता दें कि इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ इस मामले की जांच भी शुरू कर दी है. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. यह घटना जिले के थुम्हा बाजार के वार्ड नंबर 7 में हुई. बताया जा रहा है कि दहेज लोभियों ने महिला की गला दबा कर हत्या कर दी. पुलिस ने पीड़िता के परिवार की तहरीर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है. मृतका शांति देवी की उम्र मात्र 19 वर्ष थी. मृतक के भाई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि उसने अपनी बहन की शादी हिंदू रीति-रिवाज से बड़ी धूमधाम से की थी.
दहेज के लोभ में हुआ हत्या
आपको बता दें कि इस पूरे प्रकरण को लेकर मृतका के भाई सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि, ''उसके पिता ने उपहार स्वरूप एक लाख 11 हजार लड़के के हाथ में रख रखे थे, लेकिन शादी के एक महीने बाद ही पति दीपक शर्मा बाइक की मांग करने लगा. जब बाइक देने से इनकार कर दिया, तो वो लोग शांति यानी लड़की को प्रताड़ित करने लगे थे. इसको लेकर मगलवार को शांति को बेहरामी से पीटा गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई. फिर शव को फंदे पर लटका दिया. मृतका के पति ने ससुराल फोन कर बताया कि उसकी बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: राजधानी का पारा 40 डिग्री के पार, 27 शहरों में लू का अलर्ट जारी
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर बाबत पिपरा थाना अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह का कहना है कि, ''एक दहेज हत्या का मामला सामने आया है. इस संबंध में फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जांच के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.''
HIGHLIGHTS
- शादी के एक महीने बाद नवविवाहिता की मौत
- दहेज के लिए घरवाले करते थे प्रताड़ित
- मौत के बाद खुला राज
Source : News State Bihar Jharkhand