/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/21/crm22-73.jpg)
अपराधियों के हौसले बुलंद( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
बिहार के समस्तीपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. वहीं देखा जाए तो हर दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. बता दें कि रविवार की रात समस्तीपुर के दरभंगा के तिलकेश्वर थाने की पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था. इसको लेकर पुलिस टीम बिहार मद्य निषेध विभाग पटना से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस छापेमारी करने गई थी, फिर पुलिस 5 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर मोहन सदा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मोहन सदा को लेकर लौट रही थी तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया.
आपको बता दें कि अभी इंस्पेक्टर की हत्या का मामला सुलझा भी नहीं है कि एक बार फिर पुलिस पर हमला हुआ है, मामला समस्तीपुर का है. दरभंगा पुलिस जब शराब तस्कर को गिरफ्तार कर वापस ला रही थी तो गिरफ्तार शराब धंधेबाज को छुड़ाने के दौरान ग्रामीणों ने कोलारझा गांव के पास पुलिस टीम को घेर लिया और पुलिस और वाहन पर पथराव कर दिया और आरोपी को भी छुड़ा लिया. वहीं पुलिस भीड़ से जान बचाकर लरझा घाट थाने पहुंची. इस घटना को लेकर तिलकेश्वर ओपी अध्यक्ष असगर इमाम ने बताया कि, शनिवार की देर शाम बिहार मद्य निषेध विभाग, पटना से ईटीएन नंबर प्राप्त हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने तिलकेश्वर ओपी के सिमराहा गांव में छापेमारी कर पांच लीटर देसी शराब के साथ तस्कर मोहन सदा को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: स्कूलों में टॉयलेट की बदहाली देख फूटा KK पाठक का गुस्सा, सभी जिलों के DM को लिखा पत्र
इसके साथ ही आपको बता दें कि गिरफ्तार आरोपी मोहन सदा पुलिस के साथ लौट रहा था, तभी ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर शराब कारोबारी को छुड़ा लिया. तिलकेश्वर ओपी पुलिस ने लरझा घाट थाने में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं इस मामले को लेकर डीएसपी शिवम कुमार ने बताया कि, ''पुलिस टीम पर पथराव की कोई जानकारी नहीं है, फिर भी मामले की जांच की जा रही है.''
HIGHLIGHTS
- समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद
- पुलिस टीम पर पथराव
- आरोपीयों को छुड़ा ले भागे बदमाश
Source : News State Bihar Jharkhand