गया: बदमाशों ने कार सवार को बनाया निशाना, हथियार के बल पर लूटा इतना माल

बिहार के गया में बदमाशों का बोलबाला दिख रहा है. यहां आए दिन बड़ी से बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि एक बार फिर लूट की घटना हुई है, इस बार एक कार सवार को निशाना बनाकर लूटपाट की गई है. लुटेरे भी एक एक कार सवार हो कर आए थे.

बिहार के गया में बदमाशों का बोलबाला दिख रहा है. यहां आए दिन बड़ी से बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि एक बार फिर लूट की घटना हुई है, इस बार एक कार सवार को निशाना बनाकर लूटपाट की गई है. लुटेरे भी एक एक कार सवार हो कर आए थे.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar Crime gaya

बदमाशों का बोलबाला ( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)

बिहार के गया में बदमाशों का बोलबाला दिख रहा है. यहां आए दिन बड़ी से बड़ी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. बता दें कि एक बार फिर लूट की घटना हुई है, इस बार एक कार सवार को निशाना बनाकर लूटपाट की गई है. लुटेरे भी एक एक कार सवार हो कर आए थे. ये घटना गया-फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित ग्रीन फील्ड स्कूल के पास की है. लूट के बाद इन सारे मामलों को लेकर पीड़ित ने बताया कि, ''जिस दौरान ये घटना हुई, उस दौरान वह डिहरी से अपने घर जमुई लौट रहे थे. साथ ही बताया कि लुटेरों ने अचानक फायरिंग करना शुरू कर दी. इसके बाद कार चला रहे शख्स को पिस्टल के बट से मार कर जख्मी कर दिया.इसी दौरान रास्ते में यह घटना घटी कार चालक सत्य प्रकाश ने बताया कि हम परिवार के चार सदस्य अपनी कार से डेहरी से जमुई लौट रहे थे. सुबह करीब 4.30 बजे हम गया फतेहपुर मुख्य मार्ग स्थित बाइपास को पार कर रहे थे. इसी बीच एक कार तेज गति से आई और हमारी कार के सामने रुक गई. कार के रोके जाने के साथ उसमें से 6-7 लड़के निकले और अचानक हमारे साथ मारपीट करने लगे. इतना ही नहीं पिस्टल के बट से सिर और कान पर वार कर घायल कर दिया और रुपये लूट ले गए.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: गोपालगंज: दुल्हन के साथ हेराफेरी, शादी के तीन हफ्ते बाद पति ने दिखाई दरिंदगी, पत्नी को गर्म रॉड से दागा

आपको बता दें कि यह देख हमारी कार में सवार अन्य लोग भी बाहर आ गए तो वे भी उनसे उलझ गए और उन सभी से पैसे व मोबाइल लूट लिए और फिर हवा में फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए. फिर इस मामले को लेकर सत्यप्रकाश ने बताया कि, ''लुटेरे कार की चाबी भी लूट कर चले गए. जब वे भाग रहे थे तो उन्हें कार की चाबियां सौंपने को कहा, तो लुटेरों ने एक नहीं सुनी. उन्होंने बताया कि लुटेरों ने कुल 15-20 हजार रुपए लूट लिए हैं.'' इधर, घटना की सूचना पर मुफस्सिल थानाध्यक्ष रघुवर प्रसाद मौके पर पहुंचे और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पीड़ित पक्ष से घटना के संबंध में जानकारी ली जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि, ''मामले की जांच की जा रही है. साथ ही लुटेरों के सुराग के संबंध में पूछताछ की जा रही है. दोषियों को को सख्त सजा दी जाएगी.''

HIGHLIGHTS

  • बिहार में बदमाशों का बोलबाला, रोज दे रहे नए कांड को अंजाम 
  • गया में कार सवार से हथियार के बल पर लूटपाट
  • युवक को पिस्टल के बट से मार किया जख्मी

Source : News State Bihar Jharkhand

Crime Bihar Crime Breaking News Bihar crime Bihar Hindi News bihar-news-in-hindi Bihar Breaking News Bihar Today News bihar News bihar Latest news Gaya news Gopalganj Poli
Advertisment